साहब मीटिंग में हैं, ग्रामीण परेशान, कर्मचारी को दिया ज्ञापन

साहब मीटिंग में हैं, ग्रामीण परेशान, कर्मचारी को दिया ज्ञापन

केसला। प्रशासनिक अधिकारी बैठकों में जाकर वहां से जन समस्याओं को सुलझाने की सीख लेकर आते हैं। लेकिन, जनसमस्याएं कितनी सुलझती हैं, यह गांवों से आने वाली खबरों से ही पता चल जाता है। सबसे अहम बात है कि साहब मीटिंग में व्यस्त रहते हैं तो फिर ग्रामीणों की समस्याएं सुनेगा कौन ? आज भी हालात यही रहे जब ग्राम चांदकिया के ग्रामीण अपनी समस्या लेकर बिजली दफ्तर पहुंचे तो यहां जेई नहीं मिले। आफिस से जवाब मिला साहब मीटिंग में गये हैं। आखिरकार एक कर्मचारी को ज्ञापन देकर ग्रामीण यह सुनकर लौट गये कि कल साहब को फोन लगाकर बात कर लेना।
केसला ब्लॉक मुख्यालय (Kesla Block Headquarters) पर आज ग्राम चांदकिया के अनेक ग्रामीण पहुंचे थे। उनके गांव में विगत दस दिन से बिजली नहीं है। यहां का ट्रांसफार्मर जल गया है और लाइनमेन इनकी बात नहीं सुनते बल्कि यह तक कह देते हैं कि अंधेरे में रहो।
अपनी पीड़ा लेकर आज ये ग्रामीण जेई राकेश चौरे से मिलने पहुंचे थे। वे नहीं मिले तो एक कर्मचारी को ज्ञापन देकर लौट गये। कर्मचारी ने सलाह दे दी कि कल सुबह फोन पर साहब से बात कर लेना। ग्रामीणों की ओर से संदीप उईके ने बताया कि गांव में अधिकांश आदिवासी हैं। गांव की डीपी खराब होने से अंधेरा हो गया है। इस समस्या को 8-10 दिन का वक्त हो गया। लाइनमेन (Lineman) को फोन लगाने पर वे रिसीव नहीं करते हैं। पूरा गांव अंधेरे में हो गया है, डीपी को तत्काल बदलकर गांव को इस समस्या से निजात दिलायी जाए। ग्रामीण दीवान सिंह, श्रीराम, मजो लाल, अभिषेक, संदीप, रंजीत उईके, राजकिरन, अजय, दिनेश, सोमती, रामकली, लीलाबाई सहित दो दर्जन ग्रामीण आज केसला ब्लाक मुख्यालय स्थित बिजली आफिस पहुंचे थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!