आयुध निर्माणी के गेट पर काला बिल्ला लगाकर हुई नारेबाजी

आयुध निर्माणी के गेट पर काला बिल्ला लगाकर हुई नारेबाजी

इटारसी। आयुध निर्माणी के तीन श्रमिक संगठनों ने आज सुबह फैक्ट्री के मुख्य गेट पर नारेबाजी कर विरोध दिवस मनाया। इन संगठनों के कर्मचारी आयुध निर्माणी बोर्ड (Ordnance Factory Board) के निगमीकरण के संदर्भ में चीफ लेबर कमिश्रर (Chief Labor Commissioner) के फैसले का विरोध कर रहे थे।
ऑर्डनेंस फैक्ट्री (Ordnance Factory) के तीन प्रमुख कर्मचारी संगठन एम्पलॉइज यूनियन (Employees Union), आयुध निर्माणी मजदूर कांग्रेस और आयुध निर्माणी कर्मचारी संघ ने विरोध दिवस का आयोजन किया था। आज सुबह से ही इन संगठनों से जुड़े मजदूर नेता आयुध निर्माणी के मुख्य द्वारा पर एकत्र हो गये थे। तीनों संगठनों के कर्मचारियों ने गेट पर नारेबाजी की और ब्लेक बैज (Black Badge) धारण किया। एम्पलाइज यूनियन के अध्यक्ष गोविंद सोनी (Govind Soni) , आयुध निर्माणी मजदूर कांग्रेस के महासचिव रूपेंद्र सिंह (Rupendra Singh) और आयुध निर्माणी कर्मचारी संघ के महामंत्री कुलदीप चौधरी (Kuldeep Choudhary) ने बताया कि तीनों संगठनों ने लेबर कमिश्नर के व्यवहार के विरोध में एक दिवसीय विरोध दिवस का आयोजन किया था।
कर्मचारियों और पदाधिकारियों ने आयुध निर्माणी बोर्ड के निगमीकरण के संदर्भ में चीफ लेबर कमिश्नर द्वारा अपनाये जा रहे रवैये के विरोध में नारेबाजी कर ब्लैक बेच लगाकर विरोध जताया। प्रदर्शन के वक्त तीनों ही संगठन से जुड़े आयुध निर्माणी कर्मचारी मौजूद रहे। प्रदर्शन के दौरान मौके पर पुलिस बल और आयुध निर्माणी के दरबान और डीएससी के जवान तैनात रहे, प्रदर्शन की वीडियो ग्राफी भी कराई गई।

 

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!