जिले में अब तक इन तहसीलों में हुई है सर्वाधिक वर्षा

जिले में अब तक इन तहसीलों में हुई है सर्वाधिक वर्षा

इटारसी। जिले में अब तक सबसे अधिक वर्षा पचमढ़ी (Pachmarhi) में दर्ज की गई है। दूसरे नंबर पर माखननगर (Makhannagar) और तीसरे नंबर पर इटारसी (Itarsi) है। मौसम विभाग के अनुसार पचमढ़ी में इस सीजन में अब तक 339 मिलीमीटर, माखननगर में 328 मिमी और इटारसी में 312 मिमी वर्षा हुई है।
जिला मुख्यालय नर्मदापुरम (District Headquarters Narmadapuram) में 279.2 मिमी, सिवनी मालवा (Seoni Malwa) में 235 मिमी, सोहागपुर (Sohagpur) 255 मिमी, पिपरिया (Pipariya) 135 मिमी, डोलरिया (Dolaria) 207 मिमी, बनखेड़ी (Bankhedi) 91.4 मिमी वर्षा रिकार्ड हुई है। नर्मदापुरम, इटारसी, माखननगर, सोहागपुर,में पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष अधिक वर्षा दर्ज की गई है।

बांधों और नर्मदा की स्थिति

आज प्रात: तवा बांध (Tawa Dam) का जलस्तर 1126.90 फुट रहा जो कल सुबह 1120.60 के मुकाबले 6.30 फुट अधिक है। बरगी (Bargi) का जलस्तर कल के जलस्तर 412.70 मीटर और बारना (Barna) का 343.11 मीटर पर स्थिर है। सेठानी घाट (Sethani Ghat) के जलस्तर में डेढ़ फुट से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सेठानी घाट पर कल नर्मदा (Narmada) का जलस्तर 935 फीट था और 936.80 फीट दर्ज किया जो चौबीस घंटे में 1.80 फीट बढ़ा है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!