यहां सख्ती से चला जेसीबी का पंजा, हटाए अतिक्रमण

यहां सख्ती से चला जेसीबी का पंजा, हटाए अतिक्रमण

इटारसी। प्रशासन ने आज नेहरुगंज रोड के अतिक्रमण हटाना प्रारंभ किया है। दोपहर में एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi) के नेतृत्व में राजस्व और नगर पालिका की टीम पुलिस बल के साथ इस रोड पर पहुंची और रोड किनारे रखे टपों को हटाने को कहा। करीब एक घंटे का समय देने के बावजूद जब टप नहीं हटे तो जेसीबी का पंजा चलने लगा। जैसे ही जेसीबी का पंजा शुरु हुआ लोगों ने अपने टप हटाने शुरु कर दिये।

13 it 4
जेसीबी मशीन से वे सभी टप हटाये गये जिनके कोई मालिक मौके पर मौजूद नहीं थे। इस दौरान एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi), तहसीलदार राजीव कहार (Tehsildar Rajeev Kahar), नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर (Naib Tehsildar Vinay Prakash Thakur), आरआई राजकुमार पटेल (RI Rajkumar Patel), नपा से उपयंत्री आदित्य पांडेय (Deputy Engineer Aditya Pandey), लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री एके मेहतो सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!