कल से गांधी मैदान पर कबड्डी के राज्य स्तरीय मुकाबले होंगे

कल से गांधी मैदान पर कबड्डी के राज्य स्तरीय मुकाबले होंगे

इटारसी। राजपूत समाज द्वारा गांधी मैदान (Gandhi Maidaan) पर कल शनिवार 16 जनवरी से दो दिवसीय महाराणा प्रताप कबड्डी प्रतियोगिता (Maharana Pratap Kabaddi Competition) का आयोजन किया जा रहा है। राज्य स्तरीय मुकाबले में महिला एवं पुरुष वर्ग से कई शहरों की कबड्डी टीमों के बीच मुकाबला होगा। आयोजन को लेकर आज हुई पत्रकार वार्ता में कबड्डी एसोसिएशन के सचिव सरदार सिंह राजपूत (Secretary Sardar Singh Rajput), लखन बैस, मनीष ठाकुर, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना (Shri Rashtriya Rajput Karni Sena) के कार्यकारी जिलाध्यक्ष विकास सिंह पवार (District President Vikas Singh Pawar) ने बताया कि सुबह 10 बजे गांधी मैदान पर विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) के मुख्य आतिथ्य में प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा। शाम को सांसद राव उदय प्रताप सिंह (MP Rao Uday Pratap Singh) भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। प्रतियोगिता में ग्वालियर, मुरैना, इंदौर, जबलपुर, कटनी, हरदा, टिमरनी, बैतूल, छिंदवाड़ा जिले की टीमें शामिल होंगी। महिला एवं पुरूष वर्ग की स्पर्धा अलग-अलग होगी। मुकाबला कबड्डी मैट पर कराया जाएगा। फाइनल मुकाबले में 17 जनवरी को पुरस्कार वितरण समारोह में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (Union Minister Narendra Singh Tomar) के पुत्र प्रबल सिंह तोमर, कैबिनेट मंत्री महेन्द्र सिसौदिया (Cabinet Minister Mahendra Sisodia) की पत्नी शिवा राजे, कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह (Cabinet Minister Govind Singh)  के पुत्र आकाश सिंह, मप्र करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। पिछले साल राजपूत समाज ने राष्ट्रीय स्पर्धा का आयोजन किया था, लेकिन इस साल कोविड गाइडलाइन के चलते राज्य स्तरीय स्पर्धा का आयोजन किया गया है। मनीष ठाकुर ने बताया कि राजपूत समाज हर साल खेल गतिविधियों में नाम रोशन करने वाले एक खिलाड़ी को 5100 रुपए का खेल रत्न पुरस्कार भी देगा। पुरुष वर्ग में प्रथम विजेता को 31000 रुपए, दूसरा 21000 रुपए एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में 11 हजार रुपए दिए जाएंगे। महिला वर्ग की प्रथम विजेता टीम को क्रमश: 11 हजार, 7 हजार एवं 5 हजार रुपए का पुरस्कार एवं शील्ड ट्राफी दी जाएगी। इस अवसर पर गोल्डी बैस, धर्मेश सिंह सोलंकी, गोल्डी बैस, मोती सिंह राजपूत, सौरभ सिंह सोलंकी, धर्मेन्द्र सिंह सोलंकी, राम सिंह राजपूत, आनंद पटेल, संतोष सिंह राजपूत, सचिन सिंह, शशांक राजपूत मौजूद रहे। आभार गोल्डी बैस ने जताया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!