अनिश्चितकाल के लिए बढ़ गई अब कृषि मंडी की हड़ताल (strike)

अनिश्चितकाल के लिए बढ़ गई अब कृषि मंडी की हड़ताल (strike)

इटासी। कृषि उपज मंडी (Krishi Upaj Mandi Itarsi) में चल रही तीन दिवसीय हड़ताल (strike) अब बेमियादी हो गयी है। सरकार की तरफ से अपेक्षित कदम नहीं उठाये जाने के कारण हड़ताल अनिश्चितकालीन (Indefinite strike) हो गयी है। इस तरह से मंडी परिसर में अब अनिश्चितकाल के लिए काम बंद हड़ताल हो गयी है। यानी, अब मंडियों में उपज की खरीद नहीं होगी।
कृषि उपज मंडी में तीन दिनी हड़ताल के अंतिम दिन क्रांतिकारी किसान मंच के नेता हरपाल सिंह सोलंकी (Harpal singh Solanki) ने हड़ताल को अपना समर्थन देते हुए सरकार को नए मॉडल एक्ट (New Model act) को अविलम्ब वापस लेने की मांग की। श्री सोलंकी ने कहा कि यदि सरकार ने जल्द निर्णय नहीं लिया तो आगे बढ़ा आंदोलन किया जाएगा। आज तीसरे दिन भी मंडी कर्मचारी मंडी गेट पर हड़ताल पर बैठे और सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!