सीबीएसई बोर्ड से मिला छात्रा को सम्मान

सीबीएसई बोर्ड से मिला छात्रा को सम्मान

इटारसी। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Exam) में एकलव्य स्कूल की एक छात्रा को दसवी में हिन्दी जैसे विषय में शत प्रतिशत अंक प्राप्त होने पर सम्मान मिला है। स्कूल में कोविड-19 के नियमों के तहत हुए छोटे से समारोह में छात्रा लेखिका साहू को यह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
शाला को होनहार बालिका, लेखिका साहू पिता दामोदर साहू व माता सुनीता साहू इसी स्कूल में वर्तमान में कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत है। यह उपलब्धि लेखिका साहू को कक्षा दसवीं में उत्तीर्ण होने पर प्राप्त हुई थी। बालिका को स्कूल की ओर से भी प्रोत्साहित किया एवं स्कूल प्रबंधन की ओर से बालिका को वार्षिक फीस में 50 प्रतिशत की छूट दी गई। इस उपलक्ष्य में शाला के डायरेक्टर सत्येन्द्र पाल सिंग जग्गी ने पुष्पगुच्छ व रश्मीत सिंग जग्गी ने बालिका को प्रमाणपत्र, सरबजीत कौर रश्मीत सिंह जग्गी, श्रीमती मनीषा जैसवाल ने शाला की ट्रॉफी व विषय शिक्षिका संजना ने उपहार दिया। छात्रा का सपना आईएएस अधिकारी बनने का है।CBSE Board Exam

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!