जबलपुर-कोयम्बटूर के मध्य सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल

जबलपुर-कोयम्बटूर के मध्य सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल

इटारसी। रेलवे (Railway)ने अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने जबलपुर-कोयम्बटूर-जबलपुर (Jabalpur-Coimbatore-Jabalpur) के मध्य 9-9 ट्रिप सुपरफ़ास्ट फेस्टिवल स्पेशल (Superfast Festival Special) ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है, जो कि भोपाल मंडल (Bhopal Division) के इटारसी (Itarsi) एवं हरदा स्टेशन (Harda Station) पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी।गाड़ी संख्या 02198 जबलपुर-कोयम्बटूर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 1 अप्रैल 2022 से 27 मई 2022 तक 9 ट्रिप प्रति शुक्रवार को जबलपुर स्टेशन से 23.50 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 03.35 बजे इटारसी, 04.45 बजे हरदा, 06.45 बजे खंडवा और तीसरे दिन रविवार को 14.40 बजे कोयम्बटूर स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 02197 कोयम्बटूर-जबलपुर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 04 अप्रैल 2022 से 30 मई 2022 तक 9 ट्रिप प्रति सोमवार को कोयम्बटूर स्टेशन से 17.05 बजे प्रस्थान कर, तीसरे दिन 02.37 बजे खंडवा, 3.53 बजे हरदा,05.05 बजे इटारसी 8.45 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।
यह गाड़ी नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, पनवेल, रोहा, खेड, चिपलन, रत्नागिरी, कंकावली, कुदाल, थिविम, मडगांव, कारवार, कुमता, मूकाम्बिका रोड बियान्दूर, कुन्दपुरा, उडुपी, मुल्की, मंगलोर जंक्शन, कसारागोड, कन्नूर, कोझीकोड, शोरानूर एवं पालघाट स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 5 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 2 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी सहित कुल 23 डिब्बे रहेंगे। यह गाड़ी पूर्णत: आरक्षित है। अत: यात्री, सिर्फ कंफर्म टिकट के साथ ही करें।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!