
हृदयरोग और बायपास से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की
इटारसी। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) के इटारसी शाखा ने प्लेटिनम रिसोर्ट (Platinum Resort) में सीएमई का आयोजन किया। अध्यक्षता डॉ एके चौधरी ने की।
इस दौरान भोपाल (Bhopal) के प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर सुब्रतो मंडल (Cardiologist Dr Subroto Mandal) ओवंती हॉस्पिटल एवं हार्ट केयर (Ovanti Hospital & Heart Care) ने हृदय रोग एवं बायपास से संबंधित विषय पर चर्चा की। इस कार्यक्रम में आईएमए के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर दयाल ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। मंच संचालन डॉ रविंद्र गुप्ता ने किया। धन्यवाद प्रस्ताव डॉ.आभा जैन ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉ गौतम बैनर्जी, डॉक्टर अनिल सिंह, डॉ. मीता बैनर्जी डॉ. अखिलेश्वर दयाल, डॉ रवि टिकारिया, डॉ. आरपी टिकारिया, डॉ. आरबी अग्रवाल, डॉ. ओपी गुरबाणी, डॉ. सुनील देवानी, डॉ अर्पित त्रिवेदी, डॉ. केसी साहू, डॉ दीपक विश्वास, डॉ. कोकिला अग्रवाल सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।