अस्थायी स्वास्थ्य कर्मियों ने की स्थायी करने की मांग

अस्थायी स्वास्थ्य कर्मियों ने की स्थायी करने की मांग

इटारसी। कोविड-19 स्वास्थ्य संगठन मप्र (Health Organization MP) ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) से मांग की है कि कोविड-19 के अंतर्गत समस्त स्वास्थ्य कर्मचारियो को स्थायी या संविदा में संविलियन किया जाए। संगठन का कहना है कि विगत सात माह से सभी स्वास्थ्य कर्मचारी कोविड-19 महामारी की रोकथाम, नियंत्रण, उपचार के लिए पूरे मप्र में अस्थायी पदों पर पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से कार्यरत हैं।
सभी स्वास्थ्य कर्मी संदिग्ध और पॉजिटिव मरीजों (Positive Patients) के सीधे संपर्क में आकर इलाज करते हैं। पूरे मप्र में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों की संख्या में भारी कमी होने से सही उपचार नहीं हो पा रहा है। यदि कोविड-19 से संबंधित स्वास्थ्य कर्मचारी के रूप में कार्य कर रहे कर्मचारियों को नियमित किया जाए तो व्यवस्था बेहतर हो सकती है। संगठन की मांग है कि कोविड-19 महामारी के कारण परिस्थितियों एवं कार्य सुविधा की दृष्टि से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल द्वारा स्वास्थ्य कर्मचारियों का अस्थायी अनुबंध खत्म कर सदैव के लिए स्थायी या संविदा में संविलियन किया जाए।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!