प्रशासन ने ऑटो चालकों की बैठक लेकर दी समझाइश

प्रशासन ने ऑटो चालकों की बैठक लेकर दी समझाइश

वैध लाइसेंस, परमिट, नेम प्लेट अनिवार्य किया

– रविवार को फ्रेन्ड्स स्कूल में सभी को बुलाया

– सभी के लायसेंस के लिए लगाया जाएगा शिविर

– निर्धारित स्थल से अलग खड़े होने पर कार्रवाई होगी

इटारसी। शहर के आटो चालकों (Auto drivers) के लिए प्रशासन ने गाइड लाइन तय की है। एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi) को गुरुवार को व्यापारियों द्वारा दिये गये ज्ञापन के बाद प्रशासन ने आज शुक्रवार को रेस्ट हाउस परिसर में आटो चालकों की मीटिंग आयोजित की। बैठक में लगभग 8 सौ से अधिक आटो चालकों के प्रतिनिधि के तौर पर करीब एक दर्जन लोग उपस्थित रहे। दरअसल, आटो चालकों पर मनमानी करने, ट्रैफिक रूल नहीं मानने, महिलाओं से ठीक व्यवहार नहीं करने और अन्य कई संगीन आरोप दुकानदारों ने लगाये थे। आज की बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश मालवीय (Senior leader Jagdish Malviya), जसबीर सिंघ छाबड़ा (Jasbir Singh Chhabra), टीआई रामस्नेह चौहान (TI Ramsneh Chauhan), ट्रैफिक इंचार्ज एसआई नागेश वर्मा (Traffic Incharge SI Nagesh Verma), नगर पालिका से स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी (Cleanliness Inspector RK Tiwari from Municipality), आटो चालकों की ओर से रिखीराम पटेल व अन्य आटो चालक मौजूद थे।

तय स्थान पर ही रहेंगे
आटो चालकों को निर्देश दिये हैं कि वे तय स्थानों पर ही खड़े रहेंगे, बाजार में या रोड किनारे खड़े होकर व्यवस्था नहीं बिगाड़ेंगे। नीमवाड़ा में अव्यवस्थित तरीके से खड़े आटो चालकों को वहां इस तरह से व्यवस्था नहीं बिगाडऩे को कहा है। आटो चालकों से ही उनके स्टैंड के लिए स्थान बताने को कहा है। हालांकि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि जगह प्रशासन की तरफ से भी बतायी गयी है।

अलग-अलग वर्दी रहेगी
आटो चालकों को वर्दी अनिवार्य की गई है। वर्दी प्रशासन बनवाकर देगा। यह भी तय किया गया है कि अलग-अलग स्थानों पर खड़े होने वाले आटो चालकों के लिए अलग-अलग रंग की वर्दी रहेगी ताकि कोई आटो चालक दूसरे के स्थान पर घुसपैठ न करे। पुरानी इटारसी, सिटी, ग्रामीण क्षेत्र के आटो चालकों को अलग-अलग रंग की वर्दी पहनना होगी ताकि जगह की पहचान आसानी से हो।

वैध दस्तावेज रखने होंगे
शिकायत मिली है कि कई आटो चालकों के पास दस्तावेज नहीं है और ना ही लायसेंस तथा बीमा है। ऐसे में प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। रविवार को सभी आटो चालकों को फ्रेंड्स स्कूल मैदान (Friends School Ground) पर दस्तावेज लेकर आना होगा। उनकी वर्दी के लिए नाप भी लिया जाएगा। दस्तावेज की जांचकर कमी होने पर पूर्ण कराने की प्रक्रिया होगी। लायसेंस के लिए आरटीओ से बात की जाएगी।

ये भी दिये गये निर्देश
सभी आटो चालक सवारियों से अच्छा व्यवहार करेंगे, वर्दी बनने पर नेमप्लेट लगाना अनिवार्य होगा, लायसेंस के लिए आधार कार्ड, फोटो रविवार को लाना होगा। यहां सभी की सूची तैयार की जाएगी। ग्रामीण अंचलों के लिए चलने वाले आटो को परमिट लेना अनिवार्य होगा, जिनके पास परमिट नहीं होगा, उनको आटो नहीं चलाने दिया जाएगा। आज समझाईश दी है, नहीं माने तो कार्रवाई होगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!