चिंगारी बर्बादी का कारण बनती इससे पहले किसानों ने बुझा ली आग

चिंगारी बर्बादी का कारण बनती इससे पहले किसानों ने बुझा ली आग

इटारसी। आज दोपहर करीब 2 बजे शहर के निकट ग्राम गोंची तरोंदा (Village Gonchi Taronda) स्थित एक गेहूं के खेत में बिजली के तारों से निकली चिंगारी गिरी। फसल में नमी थी, तो आग भड़की नहीं। धुंआ उठता देखकर किसान खेतों की ओर दौड़े और हाथ चलित पंप तथा ट्रैक्टर पंप (Tractor Pump) से पानी का छिड़काव करके आग पर काबू पा लिया।आज दोपहर ग्राम गोची तरोंदा में बिजली के शॉर्ट सर्किट से खड़ी फसल में आग लगी थी। गेहूं की फसल अभी पूरी तरह से सूख नहीं है और नमी होने के कारण आग भड़की नहीं। यदि फसल सूखी होती तो कई खेत आग की जद में आ जाते, क्योंकि आज हवा भी तेज चल रही है। खेत की तरफ कुछ महिलाएं थीं, जिन्होंने धुंआ उठता देख ग्रामीणों को खबर की। ग्रामीणों ने समय पर पहुंचकर इस घटना को नियंत्रित किया।
जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष और किसान नेता विजय बाबू चौधरी (Vijay Babu Choudhary) ने कहा कि विद्युत मंडल से बार-बार निवेदन करने के बाद भी उनसे झूलते हुए तारों का मेंटेनेंस (Maintenance) नहीं हो पाया। वह तो फसल ठंडी थी नहीं तो यह बड़ी घटना हो सकती थी। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों से अभी भी निवेदन है, जहां-जहां तार झूल रहे हैं उसको ठीक करें, क्योंकि अब फसल सूखेगी तो यह खतरा और भी बढ़ता जाएगा।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!