श्री हनुमान जन्मोत्सव को लेकर बैठक में बनी रूपरेखा

श्री हनुमान जन्मोत्सव को लेकर बैठक में बनी रूपरेखा

इटारसी। हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav) आयोजन के विषय में श्री स्वप्नेश्वर मंदिर (Shree Swapneshwar Temple) समिति की बैठक हुई जिसमें आयोजन को लेकर चर्चा के बाद कार्यक्रम तय किये गये।बैठक में तय किया गया है कि हनुमान जन्मोत्सव से एक दिन पूर्व 15 अप्रैल को वाहन रैली निकाली जाएगी जिसमें महिला एवं पुरुष शामिल होंगे। शोभायात्रा के साथ ही दूसरे दिन 16 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के दिन महाआरती, महाभोग, भंडारा आदि किया जाएगा।
आयोजन के लिए जिम्मेदारी तय की गई जिसमें समिति अध्यक्ष मुकेश मिहानी, दीपक सोनी, प्रभुदयाल सोनी, राकेश शुक्ला, बसंत सोनी, दीपेश ठाकुर, मयंक मिहानी, चिराग मिहानी, संतोष भदौरिया, अन्नू भदौरिया, निखिल बंजारा, अज्जू चौरे, सुशील निरापुरे, महिला समिति से सुनीता ठाकुर, राधा तिवारी, अंबिका सोनी, नंदा जाधव, सारिका ठाकुर, कलश जाधव, शीला बुधवानी, सौम्या ठाकुर आदि उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!