कुर्मी क्षत्रिय समाज की स्मारिका का हुआ विमोचन

कुर्मी क्षत्रिय समाज की स्मारिका का हुआ विमोचन

इटारसी। कुर्मी क्षत्रिय समाज संगठन जिला होश्ंगाबाद द्वारा प्रकाशित नर्मदापुरम संभाग स्मारिका 2021 का विमोचन आज सोमवार को एक सादे समारोह में किया। सरदार वल्लभ भाई पटेल सामाजिक भवन पुरानी इटारसी में आयोजित विमोचन समारोह को संबोधित करते हुए कुर्मी क्षत्रिय समाज के जिलाध्यक्ष एनपी चिमानिया ने कहा कि सामाजिक स्मारिका का यह सातवा अंक है।
स्मारिका में विवाह योग्य युवक-युवतियों के पारिवारिक परिचय के साथ ही कुर्मी क्षत्रिय समाज कि सभी उपजातियों व वर्गों की समग्र जानकारी को इसमें समाहित किया गया है। मप्र कुर्मी क्षत्रिय समाज के युवा अध्यक्ष तेजकुमार गौर (Young President Tejkumar Gaur) एवं बैतूल जिलाध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा (Betul District President Ashok Kumar Verma) ने भी संबोधित करते हुये कहा कि स्मारिका समाज का दर्पण होती है। यह स्मारिका समाज के घर-घर तक पहुंचेे ऐसे प्रयास किये जायेेंगे। कुर्मी समाज के प्रवक्ता गिरीश पटेल ने बताया कि कोरोना गाईड लाइन के परिपालन में उक्त आयोजन में समाज के कुल तीस प्रतिनिधियों को ही आमंत्रित किया था। कार्यक्रम का संचालन मोहन गौर एवं आभार प्रदर्शन सुरेश चिमानिया ने किया। इस अवसर पर गुलाब दास मेहतो, अरूण महालहा, चंचल पटेल, अरूण चौधरी, हरीश वर्मा, संतोष गौर, बीएल गालर, राधेश्याम मेहतो, सुरेश चौधरी, केएल चिमानिया आदि उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!