Weather Alert: प्रदेश के साथ संभाग में हो सकती है बारिश

Weather Alert: प्रदेश के साथ संभाग में हो सकती है बारिश

इटारसी। मप्र मे आगामी चौबीस घंटे में बारिस के आसार हैं। होशंगाबाद संभाग में भी कहीं-कहीं वर्षा या गरज-मक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इसके अलावा गरज के साथ बिजली चमकने, गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र पर ऊपरी हवा का चक्रवात हुआ है और बंगाल की खाड़ी से मिल रही नमी से प्रदेश के विभिन्न जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है। पिछले चौबीस घंटे में शहडोल, रीवा, जबलपुर, सागर, ग्वालियर, होशंगाबाद और भोपाल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई है।

यहां हो सकती है बारिश
आगामी चौबीस घंटे में जबलपुर, शहडोल, रीवा, सागर, ग्वालियर, होशंगाबाद और भोपाल एवं चंबल संभागों के जिलों में गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है। इसी तरह से इन जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने, गिरने और तेज हवा चलने की संभावना है। माना जा रहा है कि मौसम का इस तरह का मिजाज अभी तीन-चार दिनों तक बना रह सकता है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!