मप्र के इन जिलों में हो सकती है बौछार, तेज हवा की भी संभावना

मप्र के इन जिलों में हो सकती है बौछार, तेज हवा की भी संभावना

इटारसी। मप्र (MP) में मौसम एक बार फिर बदल सकता है। डेढ़ दर्जन से अधिक जिलों में बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती हैं।मौसम विभाग ने मप्र के डेढ़ दर्जन से अधिक जिलों में वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारों और 30-40 किलोमीटर (Kilometers) प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान जताया है।
नर्मदापुरम (Narmadapuram) के पड़ोसी जिले बैतूल (Betul), छिंदवाड़ा (Chhindwara), सिवनी (Seoni) के साथ ही बुरहानपुर (Burhanpur), बड़वानी (Barwani), खरगौन (Khargone), खंडवा (Khandwa), धार (Dhar), उज्जैन (Ujjain), झाबुआ (Jhabua), अलीराजपुर (Alirajpur), रतलाम (Ratlam), शाजापुर (Shajapur), आगर (Agar), इंदौर (Indore), देवास (Dewas), सीहोर (Sehore), राजगढ़ (Rajgarh), रायसेन (Raisen) में बारिश और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने का अनुमान है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!