नर्मदापुरम संभाग के अधिकांश हिस्सों में होगी बारिश

नर्मदापुरम संभाग के अधिकांश हिस्सों में होगी बारिश

इटारसी। आगामी चौबीस घंटे में इटारसी (Itarsi) में बारिश होने की प्रबल संभावना है। पूरा नर्मदापुरम संभाग भीग सकता है। मौसम विभाग के अनुसार नर्मदापुरम संभाग (Narmadapuram Division) के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना है।
नर्मदापुरम संभाग में गरज के साथ बिजली चमकने/गिरने एवं अल्पकालिक तेज हवा की संभावना है। मौसम विभाग ने आमजन को सुझाव दिया है कि भारी वर्षा एवं गरज-चमक के समय सावधानियां बरतें। इस दौरान इलेक्ट्रानिक और बिजली के उपकरणों को उपयोग करने से बचें, उनको अनप्लग (Unplugged) कर दें। दो पहिया वाहनों के उपयोग से बचें और पेड़ों के नीचे आश्रय कतई न लें। भारी वर्षा के दौरान रेनकोट (Raincoat) और छाते का उपयोग करें।
पिछले चौबीस घंटे मे प्रदेश के नर्मदापुरम संभाग के अनेक स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई है। आज इटारसी में आसमान पर अधिकांश समय बादल छाये रहे और तापतान 34 डिग्री सेल्सियस रहा। इस दौरान 18 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम दिशा में हवाएं चलीं। मौसम विभाग के अनुसार आज मध्यम वर्षा की संभावना है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!