नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ये ट्रेनें निरस्त रहेंगी

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ये ट्रेनें निरस्त रहेंगी

इटारसी। उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway), प्रयागराज जंक्शन (Prayagraj Junction) मण्डल के नैनी-प्रयागराज छिवकी रेल खण्ड (Naini-Prayagraj Chheoki Rail Section) पर तीसरी रेल लाइन को जोडऩे के लिए प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग (Yard Remodeling) के लिए नॉन इंटरलॉकिंग (Non Interlocking) कार्य किये जाने के कारण कुछ गाडिय़ों को निरस्त एवं कुछ को आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 24 फरवरी 2022 को तथा गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 27 फरवरी 2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 11117 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस 17 से 28 फरवरी 2022 तक तथा गाड़ी संख्या 11118 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस 18 से 28 फरवरी 2022 तक कटनी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट होगी एवं कटनी-प्रयाराज छिवकी-कटनी के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। इसके साथ ही रेक को बैलेंस करने के लिए गाड़ी संख्या 11118 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस 01 मार्च 2022 को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। रेलवे ने यात्रियों से निवेदन किया है कि किसी भी असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करके अपनी यात्रा शुरू करें।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!