ये दो टीमें रहीं विधायक कप व्हालीबाल प्रतियोगिता की सिरमौर

ये दो टीमें रहीं विधायक कप व्हालीबाल प्रतियोगिता की सिरमौर

इटारसी। नर्मदापुरम (Narmadapuram) विधानसभा क्रमांक 137 में खेल एवं युवा कल्याण विभाग (Sports and Youth Welfare Department) द्वारा आयोजित विधायक कप (MLA Cup) दो दिवसीय रात्रिकालीन वॉलीबॉल प्रतियोगिता (Volleyball Competition) में पुरुष वर्ग का मुकाबला मेहरागांव ने और बालिका वर्ग का मुकाबला कन्या शाला ने जीता।
प्रतियोगिता के प्रथम चरण का समापन सिटी स्पोर्ट्स काम्पलेक्स इटारसी (City Sports Complex Itarsi) में हुआ। बालक वर्ग में पहला सेमीफाइनल आरएमएस और नर्मदापुरम के बीच खेला गया जिसमें आरएमएस ने नर्मदापुरम को 25 /18 और 25/24 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल (Semifinals) मेहरागांव और निमसाडिय़ा के बीच खेला गया। मेहरागांव ने निमसाडिय़ा को 25/22, 23/25, 25/20 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला मेहरागांव और आरएमएस के मध्य खेला गया। मेहरा गांव ने आरएमएस को 15/14, 14/15, 17/15 से हराकर विधायक कप जीता।
बालिका वर्ग में नर्मदापुरम और कन्या शाला के बीच फाइनल (Final ) मैच खेला गया जिसमें नर्मदापुरम को कन्या शाला ने 25/18, 25/15से हराया। प्रतियोगिता में बालक वर्ग में प्रथम पुरस्कार 10000 रुपए एवं ट्राफी और मैडल, द्वितीय पुरस्कार 5000 रुपए और तीसरा 2100 और मैडल ट्रॉफी और प्रमाण पत्र दिए गए। बालिका वर्ग में प्रथम पुरस्कार 5100, द्वितीय पुरस्कार 2500, तृतीय पुरस्कार 1100 रुपए और मैडल ट्रॉफी प्रमाण पत्र दिए गए।

DEVENDRA
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शमा, विधायक डॉ सीतासरण शर्मा, भूपेन्द्र चौकसे, जयकिशोर चौधरी, ने पुरस्कार वितरण किया। सहयोग देने वाली टीम में महेंद्र पचलानिया ब्लॉक समन्वयक, आलोक राजपूत, रोहित गौर वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष भागवती चौरे, भरत वर्मा विधायक प्रतिनिधि, जाफर सिद्दीकी, राजेश तिवारी मास्टर ट्रेनर, अश्वनी मालवीय शामिल रहे।
बेस्ट कॉमेंट्री परफॉर्मेंस के लिए राकेश पांडे, वॉलीबॉल कोच बक्तावर खान, सहयोग देने वाली टीम में ग्राउंड मैनेजमेंट नीलेश भट्ट, संजीव अग्रवाल, देवेंद्र पटेल, आलोक राजपूत, रोहित गौर को सम्मानित किया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!