महिलाओं को आजीविका से जोड़ने दिया ये प्रशिक्षण

महिलाओं को आजीविका से जोड़ने दिया ये प्रशिक्षण

रीतेश राठौर, केसला। रिलायंस फाउंडेशन इटारसी (Reliance Foundation Itarsi) एवं मध्य प्रदेश राज्य आजीविका मिशन होशंगाबाद के संयुक्त तत्वावधान में सॉफ्ट टॉयस व बैग बनाने का 13 दिनी प्रशिक्षण दिया। महिलाओं व युवतियों को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना (Deendayal Upadhyay Rural Skill Development Scheme) अंतर्गत व इसके उपरांत रोजगार के बारे में मार्गदर्शन दिया, साथ ही आरसीटी होशंगाबाद से आई महिला ट्रेनर ने साफ्ट टॉय (खिलौने), जूट व कपड़े के बेग बनाने का 13 दिवसीय प्रशिक्षण ग्राम सुखतवा में दिया। प्रशिक्षण के उपरान्त सभी प्रतिभागियों को शासन की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। कार्यक्रम में 35 महिलाओं ने सॉफ्ट टॉय (खिलौने) व बैग बनाने के प्रशिक्षण प्राप्त किया ।
मध्य प्रदेश राज्य आजीविका मिशन जिला प्रबंधक (कौशल उन्नयन) श्रीमती अर्चना ने समूह की महिलाओं को इस प्रशिक्षण से प्राप्त कौशल को अपनी आजिविका में परिवर्तित करने हेतु सुझाव दिए गए। प्रशिक्षण समापन समारोह में गणेश वर्मा, मुकेश सेंगर (रिलायंस फाउंडेशन, इटारसी), अर्चना, जिला प्रबंधक(कौशल उन्नयन) मप्र आजीविका मिशन होशंगाबाद, धर्मेंद्र गुप्ता, आजीविका मिशन, ब्लॉक प्रबंधक केसला, रश्मि गुप्ता, प्रभा पैठारी ट्रेनर, आरसेटी होशंगाबाद से उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!