Video : वेयर हाउस में रखा बिना रसीद का हजारों क्विंटल अनाज

Video : वेयर हाउस में रखा बिना रसीद का हजारों क्विंटल अनाज

राजस्व, खाद्य विभाग की टीम ने किया निरीक्षण

इटारसी। राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम ने आज गुरुनानक वेयर हाउस (Gurunanak warehouse) का निरीक्षण किया तो वहां बड़ी मात्रा में गड़बड़ी पायी गयी। स्वयं वेयर हाउस के सहायक सुपरवायजर ने माना कि बिना रसीद के माल रखा है। उनका कहना है कि न तो किसानों ने और ना ही व्यापारियों ने रसीद की मांग की है, इसलिए किसी को रसीद नहीं दी। एसडीओ राजस्व ने कहा, यह निश्चित तौर पर कालाबाजारी का मामला है। यह सारा माल अवैध रूप से रखा माना जाएगा। हम कलेक्टर को प्रतिवेदन भेजेंगे और वहीं से आगे कार्रवाई की जाएगी।
इन दिनों समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी चल रही है। ऐसे में काला बाजारी न हो, इसके लिए राजस्व विभाग की टीम खाद्य विभाग के साथ वेयर हाउसों का लगातार निरीक्षण कर रही है। आज भी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में तहसीलदार पूनम साहू, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पुष्पराज पाटिल, सहायक उपनिरीक्षक अनमोल कुमार एवं गौतम रघुवंशी ( Sub-Divisional Officer Revenue Madan Singh Raghuvanshi, Tehsildar Poonam Sahu, Junior Supply Officer Pushpraj Patil, Assistant Sub-Inspector Anmol Kumar and Gautam Raghuvanshi) के साथ गुरुनानक वेयर हाउस में जाकर निरीक्षण किया।

जांच के वक्त सहायक सुपरवायजर प्रदीप कुमार चौहान ने टीम को स्टॉक की जानकारी दी। यहां करीब तेरह हजार क्विंटल विभिन्न प्रकार का ऐसा अनाज रखा था जिसकी डब्ल्यूएचआर जारी नहीं की गयी थी। इस संबंध में दलील दी गयी कि किसान और व्यापारियों जिनका स्कंध भंडारित है, उन्होंने रसीद नहीं मांगी है, किसान और व्यापारियों द्वारा मांगें जाने पर ही रसीद दी जाती है।

इनका कहना है…
कलेक्टर के निर्देश पर वेयर हाउसों का निरीक्षण किया जा रहा है ताकि कालाबाजारी की संभावना न हो। इसी के अंतर्गत आज यहां खेड़ा पर स्थित गुरुनानक वेयर हाउस का निरीक्षण किया है। यहां करीब तेरह हजार क्विंटल विभिन्न प्रकार के अनाज की डब्ल्यूएचआर ही नहीं काटी गयी है, इससे कालाबाजारी करके टैक्स की चोरी करने की मंशा साफ दिखाई देती है। हम प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर को भेजेंगे, वहीं से आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एमएस रघुवंशी, एसडीओ राजस्व (Sub-Divisional Officer Revenue Madan Singh Raghuwanshi)

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!