विश्वासघात: आरकेटीसी कंपनी का कैशियर सहित तीन लोग 8 लाख के साथ लापता

विश्वासघात: आरकेटीसी कंपनी का कैशियर सहित तीन लोग 8 लाख के साथ लापता

इटारसी। जिले में खनिज निकालने अधिकृत आरकेटीसी कंपनी का कैशियर और दो अन्य कंपनी का पैसा लेकर लापता हैं। ग्राम कासदाखुर्द खदान के स्टॉक चौकीपुरा से 8 लाख रुपए अमानत में खयानत किये गये हैं। यह पैसा रेत बिक्री का है जो तीन कर्मचारियों ने एकराय होकर बिना बताये स्टॉक कार्यालय से लेकर चले गये हैं। कंपनी की ओर से विपुल उपाध्याय पिता विजय प्रकाश उपाध्याय 28 साल, निवासी आरकेटीसी कंपनी सुखतवा ने केसला थाने में मामले की शिकायत दर्ज करायी है।
केसला थाने में अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले की जांच केसला थाने के एएसआई रघुवंशी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी की ओर से अजय पिता संतोष सिंह, संदीप पिता रामसेवक और राहुल, सभी निवासी शेरपुर गोहर जिला भिंड के खिलाफ धारा 406,408 का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस इन तीनों की तलाश कर रही है। जांच अधिकारी रघुवंशी ने कहा कि आरोपियों के मिलने पर पता चलेगा कि आखिर पूरा मामला क्या है। घटना 10 सितंबर को रात 12 से 11 सितंबर को दोपहर डेढ़ बजे के बीच की बतायी जा रही है।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!