
कांग्रेस के उदयपुर सम्मेलन में शामिल हुए तिवारी
इटारसी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress) के उदयपुर (Udaipur) में हुए नव संकल्प शिविर (Nav Sankalp Camp) में मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड (Madhya Pradesh Congress Seva Dal Young Brigade) से प्रदेश उपाध्यक्ष गजानंद तिवारी ने भी शिरकत की।
श्री तिवारी ने बताया कि इन 3 दिनों में कई सेशन हुए और कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर कांग्रेस के इस नव संकल्प शिविर में देश के कद्दावर नेताओं के साथ 3 दिन रह कर देश में सेवा दल की तर्ज पर कांग्रेस पदयात्रा निकालने जा रही है जिससे जनता से सीधा संवाद कर फिर से कांग्रेसी जनता के बीच विश्वास पैदा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा आमजन को जो भ्रमित कर बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई जैसे प्रमुख मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है, उसे आमजनता को बताया जाएगा।