आज 32 पॉजिटिव, कोविड वार्ड और आइसोलेशन के सभी पलंग भरे

आज 32 पॉजिटिव, कोविड वार्ड और आइसोलेशन के सभी पलंग भरे

इटारसी। बिना किसी लक्षण के बावजूद लोग सरकारी अस्पताल (Govt Hospital) में कोरोना टेस्ट कराने पहुंच रहे हैं, इससे टेस्टिंग की व्यवस्था गड़बड़ा रही है। सर्दी, खांसी, बुखार या अन्य लक्षणों वाले लोग पहुंचेंगे और शेष लोग होम क्वारेंटाइन (Home quarantine) रहेंगे तो अस्पताल पर काम का दबाव कुछ कम हो सकेगा। आज अस्पताल के कोविड टेस्टिंग सेंटर में बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी पहुंचे जो या तो बाहर से आये या किसी के संपर्क में आकर संदेश के आधार पर टेस्ट कराने पहुंचे थे। ऐसे लोगों के लिए डाक्टर्स का सुझाव है कि वे होम क्वारेंटाइन रहें और लक्षण दिखने पर जांच कराएं।
आज डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में 92 लोगों के सेंपल लिये गये। इनमें 80 सेंपल आरटीपीसीआर (RTPCR) के और 12 रैपिड एंटीजन के हैं। आज 32 लोगों में कोरोना का संक्रमण मिला है। हालात यह है कि हर रोज बड़ी संख्या में अस्पताल में लोग टेस्ट कराने पहुंच रहे हैं और फीवर क्लीनिक में भी मौसमी बीमारियों का उपचार लेने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।

गंभीर मरीजों के लिए जगह नहीं
सरकारी अस्पताल में कोविड के गंभीर मरीजों के लिए जगह नहीं है। कोविड वार्ड में पूरे 18 पलंग भरे हुए हैं जबकि आईसोलेशन वार्ड में पलंग बढ़ाने के बावजूद जगह नहीं है। आईसोलेशन वार्ड में 26 पलंग हैं और वे सभी भरे हुए हैं। अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ. आरके चौधरी का कहना है कि स्थिति संभालने के लिए हर रोज प्रयास कर रहे हैं, लेकिन गंभीर मरीजों के लिए व्यवस्थाओं की कमी है। फिलहाल ऑक्सीजन की कमी जैसी बात नहीं है, हर रोज गाड़ी आ रही है। वर्तमान में इतनी ऑक्सीजन है कि आज रात काम चल जाएगा, कल फिर गाड़ी आएगी। आज फीवर क्लीनिक में दोपहर बाद 3:30 बजे तक 142 मरीज उपचार लेने के लिए पहुंचे थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!