कल देखिये वोट की ताकत, 2 लाख जीतने लगाईये ताकत

कल देखिये वोट की ताकत, 2 लाख जीतने लगाईये ताकत

– मुख्य निवार्चन पदाधिकारी अनुपम राजन (Anupam Rajan) के निर्देशन में जागरूकता कार्यक्रम
इटारसी। अब आप देश के 5 राज्यों में वोट की ताकत को मीडिया (Media) के माध्यम से देखने को तैयार है तो इसके साथ ही राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में भाग लेकर वोट (Vote) की ताकत बताकर 2 लाख रूपये से 2 हजार रुपए तक के 89 पुरस्कारों को पा सकते हैं। इसके लिये प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये ईमेल करना नहीं भूलना है। यह बात स्वीप आईकॉन सारिका घारू (Sweep Icon Sarika Gharu) ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में कही।सारिका ने बताया कि यह कार्यक्रम मुख्य निवार्चन पदाधिकारी अनुपम राजन के निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है। सारिका ने कहा कि आपकी होली और अधिक रंगीन हो सकती है अगर आपका नाम भारत निवार्चन आयोग की राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता की विजेता सूची में आ जाता है। आप स्लोगन (Slogan) लिखकर, 3 मिनट के गीत गायन, 1 मिनट का वीडियो बनाकर, पोस्टर डिजाइन (Poster Design) करके ये पुरस्कार जीत सकते हैं।
सारिका ने बताया कि प्रतियोगिता की थीम मेरा वोट मेरा भविष्य है, ताकत एक वोट की रखी गई है। प्रतियोगिता में प्रविष्टि ईमेेल 1शह्लद्गह्म्-voter-contest@eci.gov.in द्वारा भेजने की अंतिम तिथि 15 मार्च है। तो देखिये 5 राज्यों में मतदाताओं के वोट की ताकत और बताईये प्रतियोगिता के माध्यम से आपकी अपनी वोट की ताकत।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!