इटारसी। संस्कृत महाविद्यालय समिति (Sanskrit Mahavidyalaya Committee) एवं श्री द्वारिकाधीश राम जानकी मंदिर समिति (Shri Dwarkadhish Ram Janaki Mandir Committee) द्वारा ब्रह्मलीन शंकराचार्य जगतगुरु स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती (Shankaracharya Jagatguru Swami Shri Swaroopanand Saraswati) का श्रद्धांजलि कार्यक्रम 19 सितंबर सोमवार को श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर तुलसी चौक पर होगा।
इस अवसर पर विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) अध्यक्ष श्री द्वारकाधीश राम जानकी मंदिर समिति, पीयूष शर्मा अध्यक्ष संस्कृत महाविद्यालय समिति, पंडित सोमेश परसाई सहित शिष्य मंडल, अनुयायी, गणमान्य नागरिक सामूहिक श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम 19 सितंबर सोमवार को सायंकाल 4 बजे श्री द्वारकाधीश मंदिर परिसर के सत्संग भवन में होगा। श्री द्वारकाधीश राम जानकी मंदिर समिति के उपाध्यक्ष एवं संस्कृत महाविद्यालय समिति के संरक्षक प्रमोद पगारे ने अनुरोध किया है कि श्रद्धांजलि सभा में अधिक से अधिक संख्या में आने की कृपा करें।
स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को सोमवार को दी जाएगी श्रद्धांजलि


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
