अतिक्रमण पर कार्रवाई को लेकर नाराज थे व्यापारी

अतिक्रमण पर कार्रवाई को लेकर नाराज थे व्यापारी

प्रशासन और व्यापारियों के मध्य बनी इन मुद्दों पर सहमति

इटारसी। शहर में प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान (Anti-encroachment campaign) से नाखुश व्यापारियों और प्रशासन के मध्य आज दोपहर श्री प्रेमशंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन में एक बैठक हुई। जिसमें कई विषयों पर चर्चा कर सहमति बनी। संयुक्त व्यापार महासंघ (Sanyukt Vyapar Mahasangh) ने लिखित में अपनी बात रखी और एसडीएम ने करीब सभी विषयों पर सहमति जतायी।
इस अवसर पर मंच पर सतीश बेसाथिया, मोहन चेलानी, एसडीएम एमएस रघुवंशी (SDM MS Raghuvanshi), सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patale) सहित प्रमुख व्यापारियों में कर्मवीर गांधी, पंकज राठौर, सचिव सन्मुखदास चेलानी, युवा शाखा अध्यक्ष लकी गुरियानी, उपाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, सोनू गुरयानी, प्रवेश सिंघवी, गोविंद बांगड़, अजय जैन, विजयंत जैन, संजय शिल्पी, राजेंद्र अग्रवाल बबलू सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित थे।

001 1

इन विषयों हुई चर्चा
दुकान के शेड जमीन से ऊंचाई पर हो तथा 3 फुट से ज्यादा बाहर ना हो, शेड पर माल डिस्प्ले करने की अनुमति शटर से डेढ़ फुट बाहर मगर ऊंचाई पर हो ताकि आवागमन में दिक्कत ना हो, शटर से बाहर 2 फुट तक की डिस्प्ले की अनुमति, बार-बार समझाएं इसके बाद व्यापारी नहीं मानेंगे तो दुकान सील की कार्यवाही की जाए, दुकानों के सामने वाहन ना लगाएं, मिड-वे पार्किंग का सदुपयोग करें, जयस्तंभ चौक को नो पार्किंग जोन घोषित करें, लोडिंग ऑटो सुबह 10 बजे तक आने की आने की अनुमति है, किराना दुकानों से सामान लाने-ले जाने के लिए सवारी ऑटो के लिए कोई पाबंदी नहीं है। गैरेज लाइन में अति शीघ्र शौचालय निर्माण किया जाएगा, पक्की दुकानों की मरम्मत के लिए सीएमओ से अनुमति लेकर अपने खर्चे से मरम्मत करा सकते हैं, कचरा गाड़ी रात में 9 बजे तक सुलभ काम्प्लेक्स के पास खड़ी रहेगी, आवारा पशु, सांड, कुत्तों की समस्या का अति शीघ्र निराकरण किया जाएगा, और हाथ ढेलों का स्थान निर्धारित किया जाएगा, फल-सब्जी विक्रेताओं को सब्जी मंडी में एवं फल बाजार में जो नवनिर्मित है, वहीं व्यवस्थित किया जाएगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!