इटारसी-जबलपुर रेलखंड में अप लाइन पर यातायात बहाल

इटारसी-जबलपुर रेलखंड में अप लाइन पर यातायात बहाल

इटारसी। आज 08 मई 2022 को जबलपुर-इटारसी सेक्शन (Jabalpur – Itarsi Section) पर बनखेड़ी-पिपरिया (Bankhedi – Pipariya) के बीच अप लाइन (Up Line) किलोमीटर 819/7 पर दोपहर 12.40 बजे पीएसएसएस बॉक्स एन (PSSS Box N) मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया था, जिसके कारण अप मेन लाइन (Up Main Line) बाधित हो गयी थी।
डाउन मेन लाइन (down main line) यातायात के लिए सुरक्षित थी एवं इस लाइन से ट्रेनों का संचालन किया जा रहा था। अप लाइन पर 20.55 बजे यातायात बहाल कर दिया गया है। 08 मई 2022 को प्रारंभ गाड़ी संख्या 12061 रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस जिसको पहले इटारसी स्टेशन पर शोर्ट टर्मिनेट किया गया था, अब जबलपुर स्टेशन तक चलाया जायेगा। इसी तरह से 12142 पाटलीपुत्र-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस और 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस अब अपने प्रॉपर रूट से ही जाएंगी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!