मतदाता साक्षरता क्लब के तत्वाधान में प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित

मतदाता साक्षरता क्लब के तत्वाधान में प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी (Government Mahatma Gandhi Memorial Postgraduate College Itarsi) में प्राचार्य डॉ राकेश मेहता (Principal Dr. Rakesh Mehta) की मार्गदर्शन में तथा मतदाता साक्षरता क्लब के तत्वाधान में प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम के माध्यम से महाविद्यालय के शैक्षणिक स्टाफ एवं विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया गया। उच्च शिक्षा के प्रमुख सचिव श्री अनुपम राजन (Principal Secretary Shri Anupam Rajan) के वीडियो कांफ्रेंसिंग (video conferencing) में दिए गए निर्देशों के  परिपालन में वोटर हेल्पलाइन ऐप (Voter Helpline App) के माध्यम से हम अपने वोटर आईडी (Voter ID)  को किस प्रकार आधार से लिंक करा सकते हैं

उसकी संपूर्ण प्रक्रिया को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन (power point presentation) के माध्यम से कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ रश्मि तिवारी (Nodal Officer Dr Rashmi Tiwari) समझाया। विद्यार्थियों ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जुड़ कर संपूर्ण प्रक्रिया को अपने वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से समझा।

इस कार्यक्रम में मतदाता साक्षरता क्लब के सह नोडल अधिकारी डॉक्टर ओपी शर्मा डॉ संतोष अहिरवार, श्रीमती मीरा यादव, श्रीमती नीलिमा तिवारी, डॉ एकता राय, श्रीमती श्रुति अग्रवाल विद्यार्थियों में ओम सिंह, प्रिंसी आदित्य परसाई, बंदना ठाकुर, दर्शना इत्यादि छात्रों ने प्रशिक्षण में सम्मिलित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन हिंदी विभाग के सहायक अध्यापक डॉक्टर संतोष कुमार अहिरवार ने किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!