टेमला में ट्रांसफार्मर जला, छह दिन से नहीं है बिजली

टेमला में ट्रांसफार्मर जला, छह दिन से नहीं है बिजली

इटारसी। धरमकुंडी रोड (Dharamkundi) पर ग्राम जमानी से पहले टेमला गांव में बीते छह दिनों से ट्रांसफार्मर जल जाने से बिजली नहीं है। इस आदिवासी गांव में ग्रामीण अंधेरे में रात गुजार रहे हैं। तिलक सिंदूर आदिवासी सेवा समिति (Tilak Sindoor Tribal Service Committee) के प्रवक्ता विनोद बारिवा ने बताया कि किसानों को सिंचाई के लिए दी जा रही 24 घंटे बिजली के लिए कई किसानों ने ट्यूबवेल चलाने के लिए ट्रांसफार्मर का उपयोग किया, इस वजह से ओवरलोड होने पर ट्रांसफार्मर जल गया। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को शिकायत की, लेकिन शुक्रवार तक ट्रांसफार्मर बदला नहीं गया था। कंपनी के डीजीएम विवेक चावरे (DGM Vivek Chawre) ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद कर्मचारियों को ट्रांसफार्मर बदलने को कहा है। भीषण गर्मी में बिजली नहीं मिलने से ग्रामीणों की हालत खराब है। दोपहर में तीखी धूप और गर्म हवाओं भरा दिन किसी तरह से कटने के बाद रात को चैन की नींद भी नसीब नहीं हो रही है। गांव की आटा चक्की बंद है, साथ ही शाम होते ही पूरे गांव में अंधेरा छा जाता है। ग्रामीणों ने कहा कि आए दिन लोड बढऩे के कारण ट्रांसफार्मर जल जाते हैं, लाइन चालू होने तक कई दिनों का इतंजार करना पड़ता है। जमानी फीडर से जुड़े कर्मचारी सुनवाई नहीं करते।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!