फीडर सेंटर (Feeder center) इटारसी के लिए ट्रायल सोमवार को

फीडर सेंटर (Feeder center) इटारसी के लिए ट्रायल सोमवार को

इटारसी। हॉकी फीडर सेंटर इटारसी (Hockey Feeder Center Itarsi) में प्रशिक्षण लेने के इच्छुक बच्चों का ट्रायल सोमवार को सुबह 6 बजे से गांधी मैदान में होगा। इसमें लड़के-लड़कियां शामिल हो सकेंगे। जिला खेल एवं युवक कल्याण विभाग  (Youth welfare department) की टीम और सीनियर हॉकी प्लेयर्स (Seniour Hockey Players), कोच सहित पांच लोगों की टीम खिलाडिय़ों का चयन करेगी। कोच और हॉकी होशंगाबाद के सचिव कन्हैया गुरयानी (Secretary Kanhaiya Gurayani) ने बताया कि इटारसी के गांधी स्टेडियम (Gandhi Stadium) में हॉकी फीडर सेंटर (Hockey Feeder Center) संचालित है जिसमें बीस बच्चों को हॉकी का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। जिला खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा बच्चों का चयन होता है। जिला खेल अधिकारी उमा पटेल (District Sports Officer Uma Patel) और उनकी टीम सोमवार को फीडर सेंटर (Feeder center) के लिए बच्चों का चयन करेंगी। चयन प्रक्रिया में 8 से 18 वर्ष तक के बच्चे शामिल हो सकेंगे। बच्चों को उनकी अंकसूची, मूल निवासी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड लाना होगा।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!