जनजाति समाज ने धर्मांतरण रोकने दिखाया दम

जनजाति समाज ने धर्मांतरण रोकने दिखाया दम

इटारसी। जनजाति सुरक्षा मंच नर्मदापुरम (Tribal Suraksha Manch Narmadapuram) के बैनर तले धर्मांतरण को रोकने के उद्देश्य से जनजाति समुदाय द्वारा एक विशाल रैली के माध्यम से नर्मदापुरम में अपना दम खम दिखाया। अपनी वेशभूषा एवं कला संस्कृति को बचाना है तो धर्मांतरण को रोकना अति आवश्यक है, क्योंकि कुछ लोग धर्मांतरण कराते हैं और पैसे कमाते हैं।
आज केसला ब्लाक (Kesla Block) के अंतर्गत आने वाले तिलक सिंदूर क्षेत्र के आदिवासी समाज ने बताया कि हमारे क्षेत्र में धर्मांतरण कराने परेशान व्यक्ति को टारगेट (Target) बनाकर उनको लालच दिया जाता है, एवं हमारे समाज को मिलने वाला लाभ ये लोग ले लेते हैं, हमारे आदिवासी समुदाय को लाभ नहीं मिल पाता है। आदिवासी समाज के जो लोग भी धर्म परिवर्तन करते हैं, उनको हमारी जाति से अलग किया जाये एवं उनको हमारी जाति आधारित आरक्षण का लाभ नहीं दिया जाये। जनजाति सुरक्षा मंच के इस कार्यक्रम में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा डोलरिया (BJP Scheduled Tribe Morcha Dolaria) मंडल अध्यक्ष सुनील नागले के नेतृत्व में आदिवासी समुदाय के हजारों जन नर्मदापुरम में एकत्र हुए। इस मौके पर भाजपा केसला मंडल (BJP Kesla Mandal) अध्यक्ष सुशील बरखड़े, पूर्व जनपद अध्यक्ष गनपद उईके, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुनील बाबा ठाकुर, पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक साहू, दिनेश मेहतो एवं क्षेत्र के आदिवासी समाज के हजारों जन उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!