टीआरओ, आपरेटिंग और इंजीनियरिंग की टीम जीती

टीआरओ, आपरेटिंग और इंजीनियरिंग की टीम जीती

रेलवे मैदान पर अंतर्विभागीय लैदरबाल क्रिकेट प्रतियोगिता
इटारसी। अंतर्विभागीय लैदर बॉल क्रिकेट (Leatherball Cricket) टूर्नामेंट के आठवें दिन आज 12 बंगला ग्राउंड पर 14 ओवर के 3 मैच खेले गए। पहला मैच टीआरओ ए (TRO A) और इंजीनियरिंग बानापुरा (Engineering Banapura) के मध्य खेला गया जिसमें, टॉस (Toss) जीतकर टीआरओ ए ने बैटिंग (Batting) करते हुए 14 ओवर में 4 विकेट पर 173 रन बनाए जो इन्हीं की टीम और टूर्नामेन्ट (Tournament) का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।

जवाब में उतरी इंजीनियरिंग बानापुरा की टीम केवल 95 रन ही बना सकी। इस तरह 75 रन के बड़े अंतर से टीआरओ ए ने विजय हासिल की। हितेश डोंगरे, प्रशांत इंगले, विनोद गोरे मुख्य अतिथि ने अमित लोधी को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी प्रदान की। दूसरा मैच सीएंडडब्ल्यू बी (C&W B) और ऑपरेटिंग ए के मध्य खेला गया, जिसमें सीएंडडब्ल्यू बी की टीम ने टॉस जीतने के बाद बैटिंग करते हए कुल 103 रन बनाए। जवाब में उतरी ऑपरेटिंग ए (Operating A) की टीम ने केवल 7.2 ओवर में केवल 1 विकेट खोकर 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच अनूप जोशी रहे जिन्होने नाबाद 51 रन बनाये एवं 1 विकेट भी लिया। उन्हें क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक असिस्टेंट मैनेजर जगदीश तिवारी ने उन्हें ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया।
तीसरा मैच मेडिकल (Medical) एवं इंजीनियरिंग इटारसी के मध्य खेला गया जिसमें मुख्य अतिथि जगदीश तिवारी ने टॉस कराते हुए खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। टॉस जीतकर मेडिकल टीम ने 14 ओवर में कुल 73 रन बनाए। जवाब में उतरी इंजीनियरिंग इटारसी (Engineering Itarsi) की टीम ने केवल 2 विकेट पर 7.2 ओवर में 74 रन बनाकर लक्ष्य की प्राप्ति की। आल राउंड प्रदर्शन करने वाले मनीष पॉल को अर्जुन उंटवार ने मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी से पुरस्कृत किया। आज के मैच के अंपायर नीलेश गांठिया, सौरभ गुप्ता, जितेंद्र भगत, पवन यादव, विजेन्द्र सिंह रहे, कमेंट्रेटर राकेश पांडेय ने मैच का आंखों देखा हॉल सुनाया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!