दो दिवसीय श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव होगा 6 व 7 को

दो दिवसीय श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव होगा 6 व 7 को

इटारसी। श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव 2021 (Agrasen Jayanti Festival 2021) इस बार कोविड गाइड लाइन के मुताबिक बहुत छोटे रूप में 6 व 7 अक्टूबर को मनाया जाएगा।
तरुण अग्रवाल, मण्डल अध्यक्ष गुलाबचंद अग्रवाल व सचिव राजेंद्र अग्रवाल भौंरा वालों ने बताया कि 6 अक्टूबर को सायं 4 बजे से कुलदेवी महालक्ष्मी व कुल प्रवत्र्तक श्री अग्रसेन जी की शास्त्रोक्त पूजन, हवन का कार्यक्रम व सायं 6 बजे से सामाजिक भंडारा अग्रवाल भवन में प्रारंभ होगा। 7 अक्टूबर को जयंती पर्व पर सुबह 11 बजे समाज की वार्षिक बैठक होगी, सायं 4 बजे से शोभायात्रा अग्रवाल भवन से प्रारंभ होगी व पूर्ववत मार्ग सराफा बाजार, जयस्तंभ से होकर पुन: अग्रवाल भवन पर विराम लेगी। इसके तुरंत बाद सायं 6 बजे से श्री अग्रसेन चौराहे व अग्रवाल भवन पर पूजन, आरती व शैक्षणिक पुरस्कार आदि व प्रसाद वितरण किया जाएगा। समस्त सामाजिक बंधु अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे। मंडल प्रवक्ता संजय अग्रवाल शिल्पी ने उक्त जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में आज मीडिया को दी।

ऑनलाइन प्रतियोगिताएं हुईं
मध्य प्रदेश अग्रवाल महिला महासभा इकाई इटारसी ने अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित की। प्रदेश महिला महासभा उप महामंत्री अर्चना संतोष अग्रवाल ने बताया कोरोना के मद्देनजर जयंती के उपलक्ष्य में ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। दादा/दादी के साथ पोता/पोती नृत्य प्रतियोगिता में सभी की भागीदारी रहीं। प्रथम स्थान अशोक अग्रवाल एवं मास्टर श्रीनव सत्यम अग्रवाल ने प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर सावित्री शिवकुमार एवं मास्टर ऐनी अभिषेक अग्रवाल रहे। तीसरे स्थान पर शोभा उमेश एवं दानी बृजेश अग्रवाल रहे। इसी तरह महिलाओं के लिए खड़ा गरम मसाला आर्ट प्रतियोगिता आयोजित की। इसमें प्रथम स्वाति अनिल मित्तल, दूसरे स्थान पर शिल्पा अंकुर, तृतीय सोनाली मृदुल रहीं। आयोजन में अध्यक्ष अंशु अश्विनी अग्रवाल, सचिव प्रलभ अनिल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रश्मि पंकज अग्रवाल एवं सदस्यों का योगदान रहा। निर्णायक की भूमिका सपना गोठी, शीतल अरोरा एवं सपना चौधरी ने निभायी। अध्यक्ष अंशु अश्विनी अग्रवाल ने बताया विजेताओं को जयंती उत्सव पर अग्रवाल भवन में पुरस्कृत किया जाएगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!