इच्छाशक्ति और आत्मबल से दो बुजुर्गों ने जीती कोरोना से जंग

इच्छाशक्ति और आत्मबल से दो बुजुर्गों ने जीती कोरोना से जंग

इटारसी। रेलवे अस्पताल नयायार्ड (Railway Hospital Newyard) से 70 वर्षीय किशोर कुमार पटेल, और 75 वर्ष की केसला निवासी फुलोबाई इच्छाशक्ति और आत्मबल से कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं। उन्हें पूरी तरह स्वास्थ्य होने पर रेलवे अस्पताल (Railway Hospital) से शुक्रवार को डिस्चार्ज किया। किशोर कुमार पटेल को 3 मई को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 4 मई को रेलवे अस्पताल में भर्ती किया था। वे बताते हैं कि चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ की सलाह अनुसार उन्होंने अस्पताल में सुबह नियमित योगा किया, सुबह शाम भाप ली एवं नियमित दवाइयों का सेवन किया। अस्पताल में उन्हें बेहतर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हुआ, जिससे वह कोरोना से जल्दी ठीक हो पाए। श्री पटेल ने अच्छी देखभाल के लिए रेलवे अस्पताल के चिकित्सक डॉ कुलदीप गुप्ता (Doctor Dr. Kuldeep Gupta) एवं अस्पताल स्टाफ का हाथ जोड़कर आभार माना है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना से घबराए नहीं, समय पर इलाज, सकारात्मक सोच और इच्छाशक्ति से कोरोना को आसानी से हराया जा सकता है। उन्होंने लोगों से मास्क पहनने, सुरक्षित दूरी का पालन करने एवं बिना वजह घर से बाहर न निकलने का आग्रह किया है। रेलवे अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि शुक्रवार को ही केसला निवासी श्रीमती फूलो बाई उम्र 75 वर्ष भी कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ खुशी-खुशी अपने घर लौटी हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!