छापामार कार्रवाई: बच्चों के खाने की दो ट्राली खराब खानपान सामग्री मिली

छापामार कार्रवाई: बच्चों के खाने की दो ट्राली खराब खानपान सामग्री मिली

Live Video: सावधान! कहीं आपकी चूक बीमार न कर दे आपके लाड़ले को

इटारसी। यदि आपका बच्चा किराना या ऐसी ही किसी परचून की दुकान से टॉफी, बिस्कुट, च्इंगम, चूरन की गोली या संतरे की गोली जैसी चीजें खाने का आदी तो नहीं। यदि आपका जवाब हां, है तो आपको सावधान होने की जरूरत है। क्योंकि ये आपके बच्चे के स्वास्थ्य पर विपरीत असर डालकर उसे बीमार बना सकती हैं।
दरअसल, आज एसडीएम एमएस रघुवंशी (SDM MS Raghuvanshi) के नेतृत्व में राजस्व, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और नगर पालिका (Nagarpalika) की टीम ने सिंधी बाजार में स्थित तुलसी चौक से पहली गली में जब छापामार कार्रवाई करके यहां की एक दुकान कमल स्वीट्स (Kamal Sweets) पर जांच की तो पूरा अमला दंग रह गया। यहां से करीब दो ट्राली ऐसी खानपान की चीजें मिली हैं जो एक्सपायरी हो चुकी हैं। आश्चर्य तो इस बात का है कि इनमें कई तो चार-चार साल पहले एक्सपायरी हो चुकी हैं।

SDM1

ऐसे मिली जानकारी
एसडीएम एमएस रघुवंशी के नेतृत्व में टीम ने सबसे पहले सरकारी अस्पताल के पीछे पंजाबी मोहल्ला (Panjabi Mohalla, Itarsi) में जनता बेकरी की दुकान पर छापामार कार्रवाई की तो वहां जितनी उम्मीद थी, वैसा कुछ नहीं मिला बल्कि हर खाद्य पदार्थ वहां सेंपल के तौर पर मिला। जब वहां पूछताछ की गई कि यह माल आया कहां से? तो जवाब मिला कि सिंधी बाजार में स्थित कमल स्वीट्स की दुकान से। यहां जब अमला आया तो चीजें देखकर उनके होश उड़ गये। अमले ने बिना देरी किये वहां से रवानगी डाली और कमल स्वीट्स पर आ गये। यहां प्रशासन की कार्रवाई अभी भी जारी है।

इतना मिला ये सामान
एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi), नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर (Naib Tehsildar Vinay Prakash Thakur), निधि पटेल (|Nidhi Patel), सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patle), खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्योति बंसल (Food Safety Officer Jyoti Bansal)और नपा आरआई बीएल सिंघावने (Napa RI BL singhavane) की टीम राजस्व और नपा कर्मचारियों के साथ जब कमल स्वीट्स पर पहुंंचे और वहां ये खानपान की चीजें देखीं तो पता चला कि इनमें ज्यादातर तो एक्सपायरी डेट की हो चुकी हैं। दुकान के भीतर से एक मंजिल ऊपर और थी जिसमें बड़ी मात्रा में ये चीजें रखीं थी। सबको नीचे उतारकर देखा तो कुछ तो चार वर्ष पूर्व ही एक्सपायरी हो चुकी थीं। लेकिन, उनको नष्ट नहीं किया गया था।

ये चीजें मिली हैं
कमल स्वीट्स पर अमले को बड़ी मात्रा में विभिन्न नामी कंपनियों की टॉफियां, बिस्कुट, लोकल मेड लड्डू, तिल पट्टी, गुड़ पट्टी, पेड़े, बाहुवली गोली, मैंगो जूस, इमली का खट्टा-मीठा चूर्ण, केसर लड्डू सहित अनेक ऐसी खानपान की चीजें जो केवल बच्चों के लिए किराना दुकानों पर रखकर बेची जाती हैं। जब चार वर्ष पुरानी चीजें यहां मिली हैं तो सोचा जा सकता है कि आखिर आपके नौनिहाल के स्वास्थ्य से इस तरह के लोग किस तरह से खिलवाड़ कर रहे हैं। एसडीएम एमएस रघुवंशी ने भी आमजनता से अनुरोध किया है कि वे अपने बच्चों के खानपान के प्रति सजग रहें।

इनका कहना है…
हमें सूचना मिलने पर सबसे पहले जनता बेकरी पहुंचे थे और वहां से जानकारी मिलने पर यहां बाजार में कमल स्वीट्स पर आकर जांच की तो बड़ी मात्रा में खराब, खाने के अयोग्य और एक्सपायरी डेट की ऐसी खानपान सामग्री मिली जो बच्चों के लिए बेची जाती हैं। नियम के अनुसार प्रकरण तैयार किया जाएगा। अभी सेंपल लिए हैं और करीब दो ट्राली ऐसी चीजें नष्ट करायी जा रही हैं जो एक्सपायरी हो चुुकी हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर करायी जाएगी। नागरिकों को ऐसे लोगों के खिलाफ बहिष्कार करना चाहिए और अपने बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहें।
एमएस रघुवंशी (MS Raghuvanshi, SDM)

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!