यूनियन ने श्रीवास्तव को किया पांच वर्ष के लिए निलंबित

यूनियन ने श्रीवास्तव को किया पांच वर्ष के लिए निलंबित

इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन (West Central Railway Employees Union) ने किया कर्मचारी नेता आरके श्रीवास्तव को 5 साल के लिए यूनियन से निलंबित कर दिया है। यह जानकारी यूनियन के प्रवक्ता प्रीतम तिवारी ने दी है। उल्लेखनीय है कि वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन भोपाल मंडल के मंडल अध्यक्ष टीके गौतम, मंडल सचिव फिलिप ओमन, मंडल कार्यकारी अध्यक्ष केके शुक्ला ने मुख्य शाखा इटारसी के सचिव के पत्र अनुसार आरके श्रीवास्तव लोको पायलट गुड्स जो कि मुख्य शाखा इटारसी के नियमित सदस्य एवं अन्य जगह पर नामित सदस्य थे, उनको यूनियन विरोधी गतिविधि करने के कारण उनको 5 साल के लिए निलंबित किया है। ज्ञात हो कि लाल झंडा यूनियन में सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारियों को रखने का भी प्रावधान नहीं है एवं युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए भरसक यूनियन का शीर्ष नेतृत्व प्रयास करता है, ऐसे में आरके श्रीवास्तव की यूनियन गतिविधियों के चलते हुए उन्हें प्रदीप मालवीय मुख्य शाखा के सचिव की अनुशंसा पर निष्कासित किया गया है।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!