अपडेट: रायसेन निवासी किसान से लूटे 7 लाख रुपए

अपडेट: रायसेन निवासी किसान से लूटे 7 लाख रुपए

इटारसी। शनिवार को दोपहर करीब 1 बजे बकतरा, रायसेन निवासी एक किसान से ग्राम धौखेड़ा और पांजरा कलॉ के बीच अज्ञात लुटेरों ने लगभग 7 लाख रुपए लूट लिए। पीडि़त किसान का कहना है कि वह वह यहां मालवीयगंज में एक व्यक्ति को पैसा देने आ रहा था, जिसका खेत वह सिकमी लेता है। सूचना मिलते ही टीआई रामस्नेह चौहान फरियादी के साथ आरोपी की तलाश में निकल पड़े। टीआई राम स्नेही चौहान (TI Ram Snehi Chauhan) का कहना है कि घटना दोपहर लगभग 1 बजे की बताई जा रही है, उस वक्त बहुत तेज बारिश हो रही थी। उन्होंनेे स्वयं अपने दल के साथ फरियादी को लेकर बाबई तरफ तलाश की है। पुलिस की और टीमें भी आसपास तलाश कर रही हैं। श्री चौहान का कहना है कि हम जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक रायसेन जिले के डोबी बकतरा के पास पिपलिया गांव के किसान हाफिज पिता फाजल खान, 35 वर्ष बाइक से इटारसी आ रहा था। उसे यहां मालवीयगंज निवासी नरेश साहू को ये पैसा देना था। हाफिज नरेश से उनका खेत सिकमी पर लेता है। लेकिन रास्ते में लूट की घटना हो गयी। बताया जाता है कि हफीज तवा पुल पर एक दुकान पर चाय पीने के लिए रुका था। इससे पुलिस को लगता है कि शायद लुटेरों ने यहां से उसका पीछा किया हो, वहीं दूसरा संदेह पुलिस को ये लगता है कि पिपलिया से ही हफीज की रैकी की जा रही हो और मौका मिलने पर उससे लूट को अंजाम दिया हो।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!