एफआईआर की मांग लेकर विहिप ने सौंपा ज्ञापन

एफआईआर की मांग लेकर विहिप ने सौंपा ज्ञापन

इटारसी। नगरपालिका सीएमओ (Nagarpalika CMO) पर एफआईआर की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। एफआईआर 21 मई को रेस्ट हाउस में हुई तथाकथित आपदा प्रबंधन समिति (Disaster management committee) की बैठक में सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन नहीं करवाने को लेकर व वहां की व्यवस्था देख रहीं मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patle) एवं नपा कर्मी के खिलाफ करने की मांग की। विश्व हिन्दू परिषद के एक प्रतिनिधि मंडल 26 मई को एसडीएम एमएस रघुवंशी (SDM MS Raghuvanshi) एवं टीआई रामस्नेही चौहान (TI Ramsnehi Chauhan) को शिकायत पत्र सौंपा गया।
शिकायत पत्र में मांग की गई कि होशंगाबाद कलेक्टर द्वारा दिनांक 17 मई 2021 को भारतीय दंड प्रकिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत जारी किये गये आदेशों के अनुसार सोशल डिस्टेंस के निर्धारित नियमों का पालन नही किया गया। और न ही नियमों के अनुसार वहां बैठक व्यवस्था की गई थीएनिर्धारित संख्या से अधिक संख्या वहां उपस्थित थी जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा था।
शिकायत पत्र में कहा गया कि स्थानीय विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) द्वारा पत्रकार को दिये गये बयान में इस बात को स्वीकार की कि बैठक नियमों के विपरीत हुई है। बैठक में भीड़ अधिक थी। इसके लिये उन्होंने भी सीएमओ को जिम्मेदार बताया गया है। शिकायत पत्र में कहा गया कि नगर पालिका सीएमओ हेमेश्वरी पटले द्वारा जिला कलेक्टर के द्वारा जारी सोशल डिस्टेंड के लिये निर्धारित आदेश का पालन बैठक में नहीं किया गया। न ही बैठक स्थल पर शारीरिक तापमान नापने का कोई यंत्र था और ना सैनेटाइजर की कोई व्यवस्था थी। इन कमी के कारणकोरोना संक्रमण फैल सकता था।
अतः भारतीय दंड विधान की धारा 188.269.270 का अपराध किया है, तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 56 के अन्तर्गत अपने कर्तव्य का पालन करने और करवाने में वो असफल रही हैं। अतः उपरोक्त धाराओं के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जावे। विहिप के प्रतिनिधि मंडल में प्रांत सह मंत्री. गोपाल सोनी, जिला विशेष संपर्क प्रमुख, प्रभात तिवारी, नगर कार्याध्यक्ष राजकुमार मालवीय, नगर उपाध्यक्ष प्रकाश मिश्रा, राजेन्द्र अग्रवाल (राजू कक्का) नगर मंत्री उमाशंकर दुबे उपस्थित थे।

इनका कहना है…
क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक हम या नगरपालिका नहीं बुलाते हैं, यह बैठक स्वयं एसडीएम साहब के आदेश से हुई थी। इस बैठक में कम नागरिको को बुलाया गया था। यदि हमसे जवाब मांगा तो हम दे देंगे।
हेमेश्वरी पटले, सीएमओ (Hameshwari Patle, CMO)

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!