Video: ठेकेदार को 30 मई तक रोड पूर्ण करने का वक्त

Video: ठेकेदार को 30 मई तक रोड पूर्ण करने का वक्त

भुगतान न मिलने से रुका काम, डेढ़ वर्ष में नहीं बना 20 किमी का मार्ग

इटारसी। करीब डेढ़ वर्ष का समय गुजर गया और नेशनल हाईवे 69 पर धन्यवाद तिराहे से तवानगर तक का लगभग 20 किलोमीटर का काम पूर्ण नहीं हो सका। इसी माह की 5 तारीख को जब तवानगर में जनसमस्या निवारण शिविर (Public relief camp) का आयोजन किया था, विधायक को विभाग के अधिकारियों ने बहुत जल्द काम प्रारंभ करने का आश्वासन दिया था। बीस दिन का समय गुजरने पर भी काम प्रारंभ नहीं हुआ। अब अधिकारी कहते हैं कि ठेकेदार का भुगतान रुका है और रोड निर्माण की मियाद भी खत्म हो गयी। एक्सटेंशन और राशि मांगी है, जल्द निर्माण शुरु होने की उम्मीद है।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर इटारसी और केसला के बीच धन्यवाद तिराहे से तवानगर तक करीब बीस किलोमीटर का मार्ग करीब साढ़े छह करोड़ रुपए की लागत से बनना है। ठेकेदार को लगभग साठ लाख का भुगतान होना था, जो नहीं मिला तो उसने काम रोक दिया और यहां तक कि वक्त पर पैसा नहीं मिलने पर उम्मीद छोड़कर सारी मशीनरी भी यहां से शिफ्ट कर ली। इस बीच उसको निर्माण के लिए मिली अवधि भी खत्म हो गयी। ठेकेदार ने पुन: काम प्रारंभ करने के लिए एक्सटेंशन मांगा। अधिकारी बताते हैं कि उसे 30 मई तक कार्य पूर्ण करने का वक्त दे दिया है। हालांकि राशि भुगतान पर स्थानीय अधिकारी उच्च स्तर पर प्रस्ताव भेजा है, वहीं से भुगतान होना है, कह रहे हैं। बताते हैं कि ठेकेदार ने करीब ढाई किलोमीटर का कांक्रीट वर्क कर दिया है और कुछ ड्रेन का काम भी किया है। फारेस्ट से अनुमति का पेंच भी खुल गया है। बावजूद इसके सिंचाई विभाग के जिला स्तर पर पहुंचे प्रस्ताव पर आला अधिकारियों की लेतलाली में काम रुका पड़ा है।

बदतर हैं हालात
सिंचाई विभाग के इस मार्ग के हालात काफी बदतर हैं। यहां इतने गड्ढे हैं कि महज बीस किलोमीटर का सफर तय करने में डेढ़ से दो घंटे का वक्त लगता है। पूरा एक वर्ष बीत गया, लेकिन काम प्रारंभ नहीं हो सका। रोड तो सिंचाई विभाग की है, और ठेकेदार को यदि जल्द राशि का भुगतान नहीं किया तो हो सकता है कि लंबा वक्त बीतने और मटेरियल की लागत बढऩे पर वह काम करने से ही मना कर दे। यदि ऐसा होता है तो फिर से सारी प्रक्रिया में फिर इंतजार लंबा हो जाएगा।

सैलानियों की मुसीबत
तवा बांध किनारे (Tawa dam) तवा रिजॉर्ट (Resort) है, यहां जाने तथा वन विभाग के इको टूरिज्म के रिजॉर्ट में जाने को भी यही मार्ग है। पथरीले रास्ते में टूरिस्ट परेशान होते हैं। सिंचाई विभाग के अधिकारी और कर्मचारी स्वयं भी इसी मार्ग से आना-जाना करते हैं तो उनके परिजन भी इटारसी और अन्य जगह आने-जाने के लिए इसी एक मार्ग का इस्तेमाल करते हैं। तवानगर में स्वास्थ्य सुविधा नगण्य है, ऐसे में किसी गंभीर मरीज को रात के वक्त इटारसी या अन्य जगह ले जाना हो तो बड़ी मुसीबत होती है।

इनका कहना है…
ठेकेदार ने भुगतान और एक्सटेंशन मांगा था, एक्सटेंशन तो दे दिया है। भुगतान उच्च स्तर से होना है। तीन माह पूर्व बिल लगाये थे। अभी तो ठेकेदार ने अपनी मशीनें भी उठाकर ले गये हैं, प्रयास है कि 15 दिन में काम प्रारंभ हो।
एनके सूर्यवंशी, एसडीओ

तवानगर में 5 फरवरी को समस्या निवारण शिविर लगा था, एसडीओ साहब ने तीन-चार दिन में काम शुरु होने का आश्वासन विधायक के सामने दिया था। लेकिन बीस दिन गुजर जाने के बाद भी न तो ठेकेदार का पता है ना ही काम प्रारंभ हो सका। रोड की स्थित दिन ब दिन बदतर होती जा रही है। क्या तवानगर की मासूम जनता यूं ही परेशान होती रहेगी?
भूपेश साहू, एडवोकेट तवानगर

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!