वैक्सीन लगाने के नाम पर पैसे लेने का वीडियो वायरल, आरोपी पर एफआईआर

वैक्सीन लगाने के नाम पर पैसे लेने का वीडियो वायरल, आरोपी पर एफआईआर

इटारसी। गत 24 मई को एक वीडियो मैसेज के माध्यम से वैक्सीन के बारे में भ्रामक जानकारी फैलाने के आरोप में केसला पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम और अन्य धाराओं के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया है।
पुलिस के अनुसार अतिरिक्त तहसीलदार निधि पटेल (Tehsildar Nidhi Patel) की शिकायत पर केसला थाने में कृष्णकांत पिता शंभूलाल अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल और अजय शुक्ला निवासी सूखतवा के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005, 188, 34 भादंवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। उल्लेखनीय है कि सुखतवा निवासी कृष्णकांत अग्रवाल ने वीडियो के माध्यम से वैक्सीनेशन के नाम पर पैसे लेने संबंधी मैसेज सोशल मीडिया में वायरल किया था। जब प्रशासन ने जांच के बाद सख्ती दिखाई तो मेडिकल संचालक कृष्णकांत अग्रवाल ने एसडीएम इटारसी के समक्ष लिखित में माफीनामा प्रस्तुत किया था। हालांकि उस वक्त ऐसा लग रहा था कि माफीनामा पर प्रशासन संबंधित को माफ कर देगा। लेकिन केसला थाने में दर्ज प्रकरण से स्पष्ट है कि इस तरह का कृत्य माफी योग्य नहीं है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!