ग्राम विकास सामाजिक एनिमेटर संघ ने सौंपा ज्ञापन

ग्राम विकास सामाजिक एनिमेटर संघ ने सौंपा ज्ञापन

बनखेड़ी। ग्राम विकास सामाजिक एनिमेटर(Village Development Social Animator) (व्हीएसए) को मध्य प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत गठित मध्य प्रदेश संपरिक्षा समिति के तहत निर्धारित मापदंडों के अनुसार सामाजिक अंकेक्षण कार्य हेतु चयनित किया गया था। मध्य प्रदेश के जिलों में मनरेगा (Manrega), प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojna) जैसी योजनाओं पर हितग्राही मूलक केंद्रीय योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण कार्य हेतु नियुक्ति की गई थी। मध्य प्रदेश के प्रत्येक जनपद व ब्लॉक में सामाजिक एनिमेटर सोशल ऑडिट की नियमावली के तहत कार्यरत हैं। लेकिन चयन होने के बाद नियमित रूप से कार्य ना मिलने के कारण ग्राम सामाजिक एनिमेटर के सामने का संकट खड़ा हो गया है। एनिमेटर संघ (Animater Sangh) ने आज जिला मुख्यालय होशंगाबाद में डिप्टी कलेक्टर भारती मेराभी (Deputy Collector Bharti Merabhi) को ज्ञापन सौंपते हुए प्रमुख बिंदुओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। सभी ग्राम सामाजिक एनिमेटरों (Village Social Animators) को पूरे वर्ष प्रति माह नियमित कार्य दिया जाए। ग्राम सामाजिक एनिमेटर को कुशल श्रमिक पारिश्रमिक दिया जावे। सामाजिक एनिमेटर व्हीएसए को ऑडिट करने हेतु लैपटॉप की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। पंचायत से संबंधित समस्त कार्यों का सोशल ऑडिट करवाया जाए ताकि बीएसए को नियमित प्रत्येक माह कार्य मिल सके। जिससे वह अपने परिवार की उदर पूर्ति आसानी से कर सके। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से सामाजिक एनिमेटर संघ जिला अध्यक्ष नितेश दुबे,  जिला सचिव संतोष लोधी, राकेश भट्ट, ब्लॉक अध्यक्ष केसला सचिन कीर, ब्लॉक अध्यक्ष सिवनी मालवा, गणेश यादव, पार्वती यादव, आशीष लववंशी, श्रीकांत शर्मा, प्रियंका निधि, रेखा विश्वकर्मा, सरोज खंडेलवाल, अनिल मेहरा सहित अन्य बीएसए थे।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!