मजदूरी नहीं मिली, मनरेगा मजदूर ने मांगी इच्छा मृत्यु

मजदूरी नहीं मिली, मनरेगा मजदूर ने मांगी इच्छा मृत्यु

इटारसी। मनरेगा में पांच वर्ष से पौधरोपण का काम कर रही एक मजदूर ने मजदूरी नहीं मिलने और आर्थिक तंगी के कारण संभाग आयुक्त (Division Commissioner), कलेक्टर (Collector)के नाम ज्ञापन देकर इच्छामृत्यु (Wish death)मांगी है।
पथरोटा (Pathota)की गुडिय़ा (Gudiya)पति संतोष (Santosh)ने बताया कि वह 2 जुलाई 2017 में पौध यूनिट में पौधरोपण (Plantation)का कार्य कर चुकी है। लेकिन उसे उसकी मजदूरी प्राप्त नहीं हुई। काम कराते वक्त उसे तमाम तरह की सुविधाएं देने को कहा गया था। अब जब भी वह अपनी मजदूरी मांगने जाती है तो सरपंच और सचिव द्वारा उसे पुलिस में देने की धमकी देकर भगा दिया जाता है। महिला ने ताया कि मजदूरी नहीं मिलने से उसका परिवार अत्यंत मानसिक पीड़ा और आर्थिक तंगी भोग रहा है। खाने के लाले पड़ रहे हैं, ऐसे में उसके सामने मृत्यु के अलावा कुछ नहीं है, अत: उसे इच्छा मृत्यु की अनुमति दी जाए।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!