
डीआरएम के नाम ज्ञापन में दी आंदोलन की चेतावनी
इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन ने डीआरएम के नाम एक ज्ञापन स्टेशन प्रबंधक को सौंपा। ज्ञापन में वाणिज्य विभाग में जीपी-4200 के पदोन्नति सूची व वरीयता सूची की त्रुटि में सुधार की मांग की गई है।
ज्ञापन में कहा गया है कि मंडल कार्यालय ने नियम विरुद्ध पत्र निकाले हैं जिसमें समस्त टिकट चैकिंग स्टाफ में शेष हैं, उनका नुकसान हो रहा है। पूर्व में भी इस समस्या पर पत्राचार किया जा चुका है किन्तु रेल प्रशासन ने कोई उचित पत्र या नियम यूनियन को नहीं दिया है। यदि पंद्रह दिन में त्रुटि में सुधार नहीं किया गया तो रेलवे कर्मचारियों के हित में मुख्य शाखा इटारसी के सभी पदाधिकारी ट्रेड यूनियन एक्टिविटी के अंतर्गत धरना प्रदर्शन आंदोलन करेंगे।