गर्मी में पेयजल संकट से निपटने नपा की तैयारी

गर्मी में पेयजल संकट से निपटने नपा की तैयारी

नहरें चालू होने से मिल सकती है राहत

संकट वाले क्षेत्रों में टैंकरों से सप्लाई होगी

पेयजल वितरण करने 3 जोन में बांटा शहर

इटारसी। इस गर्मी में शहर को पेयजल संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। यह मानना है नगर पालिका (Nagarpalika) के जल विभाग (Water department) का। बावजूद इसके जल विभाग ने संभावित संकट से निपटने पूरी तैयारी कर रखी है। आदेश भी जारी हो गये हैं कि बिना नगर पालिका से अनुमति लिये, कोई भी व्यक्ति शहर में नलकूपों का उत्खनन नहीं करा सकता है। यदि ऐसा होता मिला तो उत्खनन करने वाले की मशीनें जब्त की जाएंगी।
गर्मी को देखते हुए संभावित पेयजल संकट के लिए नगर पालिका ने शहर को तीन जोन में विभाजित किया है, ताकि व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें। इसके अलावा धौंखेड़ा पंप से होने वाले जलप्रदाय के समय में भी 15 मिनट का इजाफा किया है। प्रतिनिधि सुबह 7 से 8 बजे तक एक घंटे जल प्रदाय किया जाएगा, जो वर्तमान में 45 मिनट होता है। दो वार्ड में जहां पेयजल संकट होता रहा है, उनमें विधायक निधि (Vidhayak Nidhi) से ट्यूबवेल (Tubel) उत्खनन किया है जबकि दूसरे में प्रस्तावित है। पुरानी इटारसी तरफ कुछ वार्डों में टंकियां भी रखी जाएंगी जो टैंकरों से भरेंगे।

अब स्थिति नहीं बिगड़ी
इस वर्ष अभी तक कहीं भी जलस्तर नीचे जाने की खबर नहीं है। शहर के सभी 230 नलकूप (Nalkoop) अपनी पूरी क्षमता से चल रहे हैं। गर्मियों में जब जलस्तर नीचे चला जाता है तो इनमें 70 ऐसे हैं जो बंद हो जाते हैं। फिलहाल सभी जगह जलस्तर सामान्य है और कहीं भी पेयजल संकट जैसे हालात नहीं हैं। बावजूद इसके अभी दो टैंकरों को तैयार रखा जाता है, ताकि कहीं से खबर आने पर वहां पानी भेजा जा सके।

यहां होता है पेयजल संकट
वार्ड 1 टै्रक्टर स्कीम, सतपुड़ा कालोनी, वार्ड 2 में सुदामा मैरिज हाल के पीछे, कैलाश विहार कालोनी के कुछ क्षेत्र, दीवान कालोनी, वार्ड 5 में पीर बाबा के पीछे, मुख्य हाईवे मार्ग, होटल गगन-मगन के पीछे झुग्गी क्षेत्र, वार्ड 4 में बंजारी माई क्षेत्र, गोंडी मोहल्ला कुछ क्षेत्र, वार्ड 6 में राजेश मालवीय निवास के पीछे वाली गली, वार्ड 7 में सनखेड़ा नाका क्षेत्र, श्रीराम कालोनी के बाजू में, वार्ड 33 में पूर्व पार्षद के निवास वाली गली, व्यंकटेश नगर, वार्ड 34 में पूर्व पार्षद निवास क्षेत्र, सूरजगंज में सोनासांवरी नाका क्षेत्र में नमकीन फैक्ट्री के पीछे, जाटव मोहल्ला, मालवीयगंज में भाट मोहल्ला का कुछ क्षेत्र। इन क्षेत्रों में स्थापित नलकूपों का भू-जल स्तर काफी कम हो जाता है और वे पूरी तरह से बंद हो जाते हैं। यहां टैंकरों से पेयजल सप्लाई किया जाता है।

ऐसे होता है जलप्रदाय
धौंखेड़ा में 4 नलकूपों से पेयजल सम्पवेल में एकत्र करके पीपल मोहल्ला में दो टंकी भरकर पुरानी इटारसी, मालवीयगंज, सूरजगंज, बाजार क्षेत्र, में 45 मिनट जलप्रदाय किया जाता है। इन्हीं नलकूपों से सीधे सूरजगंज, वागेश्वरी स्कूल वाला क्षेत्र, न्यास कालोनी, कावेरी एस्टेट में पाइप लाइन के जरिए जलप्रदाय होता है।

ये है प्रस्तावित
मेहराघाट जलसंयंत्र (Mehraghat Water Plant) को चालू करने की प्रक्रिया प्रगति पर है। शीघ्र ही इसे दुरुस्त करके चालू करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी तरह से धौंखेड़ा सब स्टेशन पर आवश्यक मरम्मत कराना प्रस्तावित है। शहर के शेष क्षेत्र में स्थानीय नलकूपों से सीधे जल प्रदाय नहीं होने पर टैंकरों से जलप्रदाय करने की व्यवस्था की जाएगी।

ये हैं जलप्रदाय के साधन
कुल कनेक्शन – 11,500
सार्वजनिक नल – 39
कमर्शियल – 73
टैंकर – गर्मियों में 6, अभी 4
टंकियां – कुछ वार्डों में

इनका कहना है…
गर्मियों में संभावित पेयजल संकट से निबटने के लिए हमारी पूरी तैयारी है। अभी तक कहीं से भी पेयजल संकट जैसी कोई सूचना नहीं है। दो टैंकर तैयार रहते हैं, सूचना मिलने पर भेजे जाएंगे।
आदित्य पांडेय (Aditya Pandey, Sub Engineer and Incharge Water Department)

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!