कालका- शिर्डी-कालका के मध्य द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी

कालका- शिर्डी-कालका के मध्य द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी

इटारसी। कालका-साईंनगर शिर्डी-कालका (Kalka-Sainagar Shirdi-Kalka) के मध्य द्वि-साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 8 जुलाई से चलायी जाएगी। यह टे्रन प्रति गुरुवार और रविवार तथा वापसी में मंगलवार और शनिवार चलेगी। यह गाड़ी रेल मंडल भोपाल के इटारसी और भोपाल पर हाल्ट लेकर चलेगी। पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल (West Central Railway Bhopal Mandal) के पीआरओ के अनुसार गाड़ी संख्या 04566 कालका- साईनगर शिरडी स्पेशल ट्रेन 8 जुलाई 2021 से आगामी सूचना तक प्रति गुरुवार एवं रविवार को कालका स्टेशन से 17.20 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 07.40 बजे भोपाल, 09.25 बजे इटारसी पहुंचकर और 18.40 बजे साईनगर शिरडी स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04565 साईनगर शिरडी – कालका स्पेशल ट्रेन 10 जुलाई 2021 से आगामी सूचना तक प्रति मंगलवार एवं शनिवार को साईनगर शिरडी स्टेशन से 10 बजे प्रस्थान कर, 18.50 बजे इटारसी, 20.30 बजे भोपाल और अगले दिन 12.10 बजे कालका स्टेशन पहुंचेगी। इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 05 शयनयान श्रेणी, 05 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर/डी सहित कुल 15 डिब्बे रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी चंडीगढ़, अंबाला कैंट, पानीपत, नई दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, मथुरा जंक्शन, आगरा कैंट, ग्वालियर, झांसी, भोपाल, इटारसी, भुसावल एवं मनमाड़ स्टेशनों पर रुकेगी। यह गाड़ी पूर्णत: आरक्षित है, अत: इनमें कन्फर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!