जीतिये दो लाख से, दो हजार तक के 89 पुरस्कार

जीतिये दो लाख से, दो हजार तक के 89 पुरस्कार

– मुख्य निवार्चन पदाधिकारी अनुपम राजन (Anupam Rajan) के निर्देशन में ताकत एक वोट की कार्यक्रम का आयोजन
इटारसी। एक वोट कितना कीमती है, इतिहास इसका उदाहरण रहा है। आपका वोट (Vote) सिर्फ मशीन (Machine) की बीप (Beep) की आवाज नहीं है, यह देश की आवाज बनकर आपका भविष्य निर्धारित करता है। इन बातों को आप स्लोगन (Slogan) लिखकर, 3 मिनट के गीत गायन, 1 मिनट का वीडियो (Video) बना कर, पोस्टर डिजाईन (Poster Design) करके या फिर क्विज (Quiz) में भाग लेकर व्यक्त कर सकते हैं और भारत निवार्चन आयोग की राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में भेजकर लाखों के इनाम जीत सकते हैं।यह बात स्वीप आईकॉन (Sweep Icon) सारिका घारू (Sarika Gharu) ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में कही। मध्यप्रदेश सहित नमर्दापुरम (Namardapuram) के विभिन्न ग्रामों में इस तरह का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रतिभागिता के लिये प्रोत्साहन मैडल (Medal) भी दिये जा रहे हैं। सारिका ने बताया कि यह कार्यक्रम मुख्य निवार्चन पदाधिकारी अनुपम राजन के निर्देशन एवं कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) तथा जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (CEO Manoj Sariam) के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। सारिका ने बताया कि प्रतियोगिता की थीम ‘मेरा वोट मेरा भविष्य है, ताकत एक वोट की’ रखी गई है।
इसमें शौकिया, व्यवसायिक एवं संस्थागत श्रेणी में से किसी एक में आप भाग लेकर अपने मौलिक प्रयासों के माध्यम से दो लाख रुपये से लेकर दो हजार रुपए तक के 89 पुरस्कार जीत सकते हैं एवं भारत निवार्चन आयोग का प्रमाणपत्र पा सकते हैं प्रतियोगिता में प्रविष्टि ईमेेल (Email) द्वारा भेजने की अंतिम तिथि 15 मार्च है। स्वीप आईकॉन सारिका ने अपील की कि मध्यप्रदेश अपने वोट की ताकत बताने में देश में सबसे आगे रहे इसके लिये आप आज ही मतदान का महत्व बताने वाली आपकी रचना को भेजें।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!