सोलह माह में दो खाते से निकले 13 लाख, खातेधारक को पता नहीं

सोलह माह में दो खाते से निकले 13 लाख, खातेधारक को पता नहीं

इटारसी। साइबर क्राइम (cyber crime) के जरिए दो बैंकों से अज्ञात ने करीब तेरह लाख रुपए निकाल लिए और खातेधारक को इसका पता ही नहीं चला। ठगी की यह घटना हुई है, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और पूर्व पार्षद भरत वर्मा के साथ। इस घटना के बाद उन लोगों को भी सावधान हो जाना चाहिए, जो महीनों तक खाते की जानकारी नहीं लेते हैं। भाजपा नेता और पूर्व पार्षद भरत वर्मा (BJP Leader Bharat Varma) के बैंक आफ इंडिया (BOI) की इटारसी शाखा में खाते से 1 लाख 12 हजार रुपए सायबर क्राइम के माध्यम से निकाल लिये गये। इसी तरह से कोटक महिन्द्र शाखा (Kotak Mahindra) इटारसी के खाते से भी 11 लाख 70 हजार, 510 रुपए निकाले गये हैं। यह सब विगत 16 माह के भीतर हुआ है।

20-20 हजार करके निकाले
दोनों बैंकों में भरत वर्मा के खाते हैं। इन खातों से जो पैसा निकाला गया है। श्री वर्मा ने बताया कि विगत सोलह माह के भीतर पेटीएम के माध्यम से उनके खातों से कुल 12 लाख 82 हजार 510 रुपए निकले हैं और यह राशि 20-20 हजार रुपए करके निकाली गयी हैं। उन्होंने कहा कि घटना की सूचना बैंकों को दे दी गई है। इस मामले में एफआईआर भी जल्द ही करायी जाएगी।

स्टेटमेंट निकाले तो पता चला
विगत सोलह माह में रुपए निकलने का पता इसलिए भी नहीं चला कि बैंक से या एटीएम से राशि निकाली जाती है तो मोबाइल पर मैसेज आ जाता है, लेकिन, श्री वर्मा का कहना है कि पेटीएम के जरिए निकाली राशि का कोई मैसेज नहीं आता है और यही कारण है कि उनके पास कोई मैसेज नहीं आया। उन्होंने इनकम टैक्स रिटर्न के लिए जब स्टेटमेंट निकाले तो रुपए निकाले जाने का पता चला।

बैंक से मिला जांच का आश्वासन
अपने खातों से इस तरह से रुपए निकाले जाने की घटना पता चलते ही श्री वर्मा ने बैंक शाखाओं को इसकी सूचना देकर राशि निकाले जाने की जानकारी मांगी है। बैकों से उनको मामले में जांच का आश्वासन मिला है। बताया है कि यह मामला सायबर क्राइम के पास जाएगा और वहीं से जो भी होना है, होगा। हालांकि श्री वर्मा ने घटना की संपूर्ण जानकारी देने के लिए कल प्रेसवार्ता बुलाने का निर्णय लिया है।

इनका कहना है…
मेरे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा इटारसी से 1,12,000 रुपए व कोटक महिंद्रा शाखा इटारसी से 11,70,510 रुपए सायबर क्राइम के माध्यम से विगत 16 माह के अंदर निकाल लिए गये। आज इसकी शिकायत बैंक शाखा में की गई है। कल विधिवत इसकी शिकायत थाने में की जायेगी तथा इस संबंध में कल एक प्रेस वार्ता भी की जायेगी जिसमें विस्तृत जानकारी दी जायेगी।
भरत वर्मा, भाजपा नेता और पूर्व पार्षद

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!