पंद्रह दिन में शुरु होगा मालगोदाम में सिलीपाट बिछाने का काम
Work of laying Silipat in warehouse will start in fifteen days

पंद्रह दिन में शुरु होगा मालगोदाम में सिलीपाट बिछाने का काम

जेडआरयूसीसी मेंबर के सामने आईओडब्ल्यू ने दिया आश्वासन

इटारसी। ट्रक ऑनर एसोसिएशन (Truck Owner Association) ने आज दोपहर यहां मालगोदाम परिसर में पश्चिम मध्य रेलवे जोनल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य राजा तिवारी (Raja Tiwari) का सम्मान किया। इस अवसर पर उन्होंने मालगोदाम में काम के दौरान आ रही परेशानियों से उनको अवगत कराया। श्री तिवारी ने बताया कि उच्च अधिकारियों से उनकी इन सारी समस्याओं पर चर्चा हो चुकी है, जल्द ही इन समस्याओं का निराकरण करने का अधिकारियों से आश्वासन मिल चुका है। इस दौरान स्थानीय अधिकारियों ने कुछ काम एक पखवाड़े में शुरु कराने का आश्वासन दिया है। इस दौरान तिवारी ने स्थानीय अधिकारियों आईओडब्ल्यू एमके अग्रवाल (IOW MK Agarwal), डीसीआई बीएल मीना (DCI BL Meena) और ट्रक मालिकों के साथ मालगोदाम परिसर का निरीक्षण कर वहां की समस्याओं को जाना। आईओडब्ल्यू अग्रवाल को परिसर में कीचड़ और गंदगी की समस्या से अवगत कराया। इस अवसर पर ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय टप्पू मिश्रा (Association President Ajay Tappu Mishra), सांसद प्रतिनिधि हरप्रीत सिंघ छाबड़ा (MP Representative Harpreet Singh Chhabra), परमीत सिंघ रिंकू भाटिया (Parmeet Singh Rinku Bhatia), वरिंदर सिंघ बंटी लाम्बा (Varinder Singh Bunty Lamba) सहित एसोसिएशन के अन्य सदस्य मौजूद थे।

आला अधिकारियों से हो चुकी चर्चा
जेडआरयूसीसी के सदस्य राजा तिवारी (ZRUCC member Raja Tiwari) ने बताया कि जो मांगें थीं, उनमें से ज्यादातर पर पूर्व में ही आला अधिकारियों से चर्चा हो चुकी है, और उन्होंने इनके निराकरण के लिए आश्वस्त किया है। आज स्थानीय अधिकारियों से भी इस संबंध में चर्चा करके उनको मौके पर स्थिति दिखायी है। यहां भी अधिकारियों ने जल्द ही समस्या निराकरण के प्रति आश्वस्त किया है।

पंद्रह दिन में काम प्रारंभ हो जाएगा
ट्रक ऑनर एसोसिएशन (Truck Owner Association) के सदस्यों से चर्चा में आईओडब्ल्यू एमके अग्रवाल ने कहा कि मालगोदाम परिसर में हम स्लीपाट बिछाने के लिए पंद्रह दिन में काम प्रारंभ कर देंगे। इस काम के लिए हमें कम से कम तीन हजार स्लीपाट चाहिए। यहां आसपास इतनी बड़ी संख्या में तो उपलब्ध नहीं हैं, हम व्यवस्था कर रहे हैं, और इनकी जल्द व्यवस्था भी जाएगी।

सफाई के लिए कर दी व्यवस्था
डीसीआई बीएल मीना (DCI BL Meena) ने बताया कि आज जेडआरयूसीसी मेंबर राजा तिवारी मालगोदाम परिसर में आये थे। ट्रक ऑनर एसोसिएशन से चर्चा हुई है। उन्होंने मालगोदाम परिसर और आफिस की सफाई के लिए कहा है। हमारे पास सफाई कर्मचारी का ट्रांसफर हो गया है। हम रेलवे स्टेशन का एक सफाई कर्मचारी वहां भेज रहे हैं जो हर रोज सफाई करके आया करेगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!