विधायक ने तिलक लगाकर किया किसान, हम्माल का अभिनंदन

विधायक ने तिलक लगाकर किया किसान, हम्माल का अभिनंदन

उप मंडी परिसर में गेहूं उपार्जन का कार्य शुरू

(राजेश शुक्ला)/सोहागपुर/ समर्थन मूल्य (Support Price) पर गेहूं खरीदी का काम गुरुवार से शुरू हो गया है। कृषि उपज मंडी (Krasi Upaj Mandi) परिसर में आदिम जाति सहकारी समिति द्वारा गेहूं की खरीदी की जा रही है। गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक विजयपाल सिंह (MLA Vijaypal Singh) ने उप मंडी परिसर में तोल कांटे की पूजा की तथा किसान भोजराज रघुवंशी एवं हम्मालो का तिलक लगाकर अभिनंदन किया। इस मौके पर एसडीएम बंदना जाट तहसीलदार पुष्पेंद्र निगम (Tehsildar Pushpendra Nigam), खाद्य निरीक्षक शिव शंकर व्यास (Food Inspector Shiv Shankar Vyas), एसएडीओ आरपी आटारे (SADO RP Atare), भाजपा मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र पटेल (BJP Mandal President Raghavendra Patel), ललित पटेल, आकाश रघुवंशी, अभय खंडेलवाल, प्रशांत मालवीय, प्रवीण साहू आदि मौजूद थे। आदिम जाति सहकारी समिति के रविंदर प्रबंधक शिवकुमार शर्मा ने बताया एनआईसी द्वारा किसानों की सूची जारी की जा रही है। उसी आधार पर किसानों को गेहूं लेकर आने के लिए मैसेज किए जा रहे हैं। गुरुवार से गेहूं उपार्जन का कार्य उप मंडी परिसर में प्रारंभ हो गया है। विधायक विजयपाल सिंह ने एसडीएम एवं तहसीलदार से विकासखंड में अन्य खरीदी केंद्रों पर गेहूं खरीदी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उप मंडी परिसर से विधायक का काफिला गोपालपुर नीमानमुडा आदि गांव के लिए रवाना हो गया। जहां पर किसानों की फसल का आग से नुकसान हुआ है ।विधायक ने किसानों को आश्वस्त किया कि सरकार उनकी नुकसानी की भरपाई का प्रयास कर रही है।किसानों की नुकसानी का सर्वे कराया जा रहा है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!